[gtranslate]
Latest news

कर्नाटक में आज चुना जाएगा BJP विधायक दल का नेता

कर्नाटक में 14 महीने बाद एकबार नई सरकार बनने जा रही है। मंगलवार को हुए फ्लोर टेस्ट में कुमारस्वामी की सरकार असफल रही और इस तरह बहुमत साबित नहीं कर पाने की स्थिति में 14 महीने बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई। इसके साथ राज्य में करीब तीन हफ्ते से चल रहे राजनीतिक ड्रामे का अंत हो गया। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को संख्या बल का साथ नहीं मिला और उन्होंने विश्वास मत प्रस्ताव पर चार दिन की चर्चा के खत्म होने के बाद हार का सामना किया। विधानसभा में पिछले बृहस्पतिवार को उन्होंने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था। विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने ऐलान किया कि 99 विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया है जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मत दिया है। इस प्रकार यह प्रस्ताव गिर गया। अब जब कुमारस्वामी की सरकार गिर चुकी है, ऐसे में बीजेपी की सरकार बनना तय है और संभवत: बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री होंगे।इसी कड़ी में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है। इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा।  आज शाम बीजेपी राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है

You may also like

MERA DDDD DDD DD