नई दिल्ली। भाजपा विरोधी महागठबंधन से बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने की संभावना है। समझा जा रहा है कि उनके खिलाफ भाजपा ने भी प्रत्याशी तलाश लिया है। कहा जा रहा है कि कन्हैया के खिलाफ भाजपा प्रोफेसर राकेश सिन्हा को चुनाव में उतारेगी।
गौरतलब है कि बेगूसराय से मौजूदा भाजपा सांसद भोला सिंह अस्वस्थ चल रहे हैं। एम्स में उनका इलाज चल रहा है।ऐसे में बीजेपी इस सीट से प्रत्याशी तलाश रही है। बेगूसराय से प्रो. सिन्हा का नाता होने के कारण उन्हें मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि, अपना नाम उछलने पर प्रो. राकेश सिन्हा ने ट्वीट कर वामपंथी विचारधारा के लोगों पर ठीकरा फोड़ा है। कहा है कि वे उनके भविष्य की को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित हैं।