वेंकूवर से सिडनी जा रहे एयर कनाडा के एक विमान में अचानक से तीव्र टर्ब्यूलेंस हुआ, जिसमें 37 यात्री घायल हो गए हैं. कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (CBC) की रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान संख्या एसी33 गुरुवार सुबह लगभग 6:46 बजे होनोलूलू के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची थी.