एनसीपी के बड़े नेता व् पार्टी के मुम्बई अध्यक्ष सचिन अहीर आज शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं। सचिन अहीर आज उद्धव ठाकरे की मौजुदगी में शिवसेना ज्वाइन करेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) मुंबई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सचिन अहीर ने पार्टी छोड़ दी है। सचिन अहीर महाराष्ट्र में राज्यमंत्री, हाउसिंग रह चुके हैं। सचिन अहीर को मुंबई में एनसीपी का बड़ा चेहरा माना जाता है और वो राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में उनके शिवसेना में जाने से विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है।