राम मंदिर पर देश की सियासत गरमाई हुई है आरएसएस के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहाँ हैं कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सरकार अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है लेकिन आचार संहिता की वजह से खामोश है.
इसके साथ ही इंद्रेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट की ‘तीन जजों की बेंच’ पर अयोध्या मामले में देरी के लिए हमला बोला. उन्होंने कहा, ”सरकार अगर राम मंदिर पर अध्यादेश ले आती है और कोई सिरफिरा उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा, तो आज का चीफ जस्टिस उसे स्टे भी कर सकता है.अयोध्या मामले की सुनवाई टालने के चीफ जस्टिस की बेंच के फैसले पर इंद्रेश कुमार ने कहा, “मैंने किसी का नाम नहीं ले रहा हूँ क्योंकि 125 करोड़ भारतीय उनका नाम जानते हैं. तीन जजों की बेंच…उन्होंने देरी की, उन्होंने इनकार किया, उन्होंने असम्मान किया.” उन्होंने आगे कहा कि क्या देश इतना कमजोर हो जाएगा कि ये ‘दो-तीन’ न्यायाधीशों को अपनी मान्यताओं, लोकतंत्र, संविधान और मौलिक अधिकारों का गला घोंटने देगा.