संत दादा वासवानी का पुणे में आज निधन हो गया. दादा वासवानी एक भारतीय गैर-सांप्रदायिक आध्यात्मिक नेता थे. वो शाकाहार और पशु अधिकारों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भी काम करते थे. वो अपने गुरु, साधु टी एल वासवानी द्वारा स्थापित साधु वासवानी मिशन में वर्तमान आध्यात्मिक प्रमुख थे. साधु वासवानी मिशन एन नॉन-प्रॉफिट संस्था है जिसका हेडक्वाटर पुणे में है और दुनिया भर में इसकी शाखाएं हैं.
2 अगस्त 1918 को जन्मे दादा वासवानी का निधन 99 साल की उम्र में हुआ है. उन्होंने 150 से ऊपर सेल्फ हेल्प किताबें लिखी हैं. सेल्फ हेल्प किताबों को ऐसे तरीके से लिखा जाता है ताकि इसे पढ़ने वाले खुद की किसी समस्या का खुद ही समाधान कर सकें.