अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ समेत 92 से अधिक देशों के स्पीकर मंगलवार से शुरू हो रहे रायसीना संवाद में शामिल होंगे। चौथे संस्करण की थीम ‘ए वर्ल्ड रिऑर्डर : न्यू जियोमेट्रीज, फ्लूइड पार्टनरशिप, अनसर्टेन रिजल्ट्स’ है। 2015 में इसकी शुरुआत की गई थी।