कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे। सांसद निधि की कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद राहुल गांधी पार्टी समर्थित ग्राम प्रधानों, कार्यकर्ताओं, सोशल मीडिया के वालंटियर के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। इस बार राहुल गांधी का रात्रि प्रवास मुसाफिरखाना स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में होगा।मोदी सरकार की नीतियों से हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी देकर उन्हें यह बात घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी देंगे।