पिछले कुछ समय से लगातार विरोधाभासी बयान देने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज अयोध्या जाने वाले हैं जहां वह कई हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी दोपहर अयोध्या पहुंचेंगे. दोनों नेता प्रयागराज से अयोध्या पहुंच रहे हैं. अयोध्या में गडकरी 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं पर करीब 7200 करोड़ रुपये खर्च होंगे.