अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में और लंबा खिंचता जा रहा है. 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में नई बेंच द्वारा मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन जस्टिस बोबडे की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई एक बार फिर टल गई. मामला एक बार फिर आगे बढ़ने से संत समाज में रोष है. कई संतों का कहना है कि इस प्रकार की देरी से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है.