रेलवे द्वारा आज अंबाला-लुधियाना, अंबाला-सहारनपुर और अंबाला-कालका रेलमार्ग पर चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है जबकि कई के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। आज ट्रेन नंबर 64502 अंबाला कैंट-सहारनपुर पैसेंजर पूरी तरह से रद्द रहेगी। इसके अलावा 64513 सहारनपुर-नंगलडैम पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54552 बठिंडा-अंबाला कैंट पैसेंजर, 54553 अंबाला कैंट-धुरी पैसेंजर बीच मार्ग में रद्द कर दी जाएंगी।
रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे उनमें 22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस, 12380 अमृतसर-सियालदहा एक्सप्रेस, 22552 जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस, 12752 जम्मू-नांदेड़ एक्सप्रेस को मोरिंडा-चंडीगढ़ रेलमार्ग से निकाला जाएगा। इसके अलावा 12920 कटड़ा-इंदौर एक्सप्रेस, 11058 दादर एक्सप्रेस, 22552 जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस और 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से लेट होगी।