सुरक्षा एजेंसियों ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का दायां हाथ कहा जाने वाला जबीर मोती को लंदन से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को लंदन से इसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। मोती दाऊद का विदेशों में फैला कारोबार संभालता था। इसकी गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब दाऊद से से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
ड्रग तस्करी, फिरौती और अन्य अपराधों में शामिल मोती को गिरफ्तार करने के लिए भारत ने अपील की थी। जानकारी के मुतबिक मोती दाऊद का बेहद खास है और वह पैसों से जुड़े सभी मामले देखता था। जबीर के पास से बरामद हुए एक पासपोर्ट के मुताबिक वह पाकिस्तान का नागरिक है। मोती मिडिल ईस्ट, ब्रिटेन, यूरोप, अफ्रीका सहित कई अन्य देशों में भी दाऊद का काम संभालता था।