वर्ल्ड बैंक ने भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष यानी 2019-2020 में भारत की जीडीपी में बढ़त दर 5 फीसदी रह सकती है।
हालांकि, वर्ल्ड बैंक ने अगले वित्त वर्ष 2020-2021 में भारत के जीडीपी में सिर्फ 5.8 फीसदी बढ़त का अनुमान लगाया है। बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष 31 मार्च 2020 को खत्म होगा।
यह वर्ल्ड बैंक के अनुमान में बड़ी कटौती है। इसके पहले अक्टूबर, 2019 में वर्ल्ड बैंक ने कहा था कि वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए भारत के जीडीपी में 6 फीसदी की ग्रोथ हो सकती है।
वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत से तेज बढ़त दर बांग्लादेश की होगी जहां इस वित्त वर्ष में जीडीपी में 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है। दूसरी तरफ, खस्ताहाल चल रहे पाकिस्तान की जीडीपी में इस वित्त वर्ष में महज 3 फीसदी की बढ़त हो सकती है।
वर्ल्ड बैंक के ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट में कहा गया है, “भारत में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का कर्ज वितरण कमजोर बना हुआ है।
इस वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी रहने का अनुमान है। इसके अगले वित्त वर्ष में इसमें थोड़ा सुधार होगा और यह 5.8 फीसदी तक हो सकता है।”