Poltics

ममता सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं

संदेशखाली मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है। संदेशखाली की घटना से देश शर्मसार हुआ है। सन्देशखाली में हुए महिला उत्पीड़न के मामले से हंगामा मचा हुआ है। इस बीच संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में से 5 महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रैली के दौरान पीएम मोदी ने संदेशखाली मामले को उठाया और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। संदेश खाली मामले से देश शर्मशार हुआ है। भाजपा के अनुसार टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि सन्देश खाली मामले के आरोपी माने जाने टीएमसी नेता शाहजांह को हिरासत में ले लिया गया है। उसके बावजूद राज्य सरकार शाहजांह शेख को ,बचाने में लगी है। टीएमसी सरकार ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख भी किया है।

 

यह भी पढ़ें : सुनवाई में देरी, बढ़ा न दे बैनर्जी सरकार की मुश्किलें

 

इसके अतिरिक्त रैली सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता तो वह शहर है, जिसकी मेट्रो को देखकर कितनी ही पीढ़ियां बड़ी हुई हैं। जब यहां मेट्रो की शुरुआत हुई, शुरुआती 40 साल में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किलोमीटर का कॉरिडोर बना था। वहीं प्रधानमंत्री अनुसार बीजेपी सरकार के बीते 10 सालों में कोलकाता मेट्रो का 31 किलोमीटर विस्तार हो चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को लगता होगा कि किसी राजनेता ने मुझे गाली दी और मैं सबको मेरा परिवार कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत छोटी उम्र में घर छोड़कर एक झोला लेकर चल पड़ा था, मेरे जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था, लेकिन देशवासियों को जानकर गर्व होगा कि कोई ना कोई परिवार मुझे पूछ लेता था कि कुछ खाना खाया है कि नहीं खाया है, इसलिए मैं कहता हूं, यही मेरा परिवार है। 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD