[gtranslate]
Country

सोनिया गांधी सहित 13 विपक्षी नेताओं ने सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता जताई

देश भर में लगातार हो रहे सांप्रदायिक हिंसा पर विपक्षी पार्टियों के 13 नेताओं ने चिंता जाहिर की है। इन विपक्षी नेताओं में तीन मुख्यमंत्री भी शामिल है। एक सयुक्त बयान जारी करते हुए विपक्षी नेताओं ने कहा है कि देश में हो रहे सांप्रदायिक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की चुप्पी बताती है कि देश में कट्टरता को बढ़ावा देने वालों को भाजपा सरकार से संरक्षण मिल रहा है।

विपक्षी नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि वे परेशान हैं कि भोजन, कपड़ा, आस्था, त्योहारों और भाषा जैसे मुद्दों का इस्तेमाल सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा समाज का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है। यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत विपक्ष के13 नेताओं द्वारा जारी किया गया है।

इन विपक्षी नेताओं ने कहा कि ‘हम प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी को लेकर स्तब्ध हैं जो कि ऐसे लोगों के खिलाफ कुछ भी बोलने में नाकाम रहे, जो अपने शब्दों और कृत्यों से कट्टरता फैलाने और समाज को भड़काने का काम कर रहे हैं। यह चुप्पी इस बात का तथ्यात्मक प्रमाण है कि इस तरह की निजी सशस्त्र भीड़ को सत्ता से आधिकारिक संरक्षण प्राप्त है।

एकजुट होकर सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने का अपना संयुक्त संकल्प जताते हुए विपक्षी नेताओं ने कहा है कि हम उस जहरीली विचारधारा से मुकाबला करने संबंधी अपने संकल्प को दोहराते हैं जो कि हमारे देश में फूट डालने की कोशिश कर रही है। हम देश के सभी वर्गों के लोगों से अपील करते हैं कि शांति बनाए रखें और ‘नफ़रती’ लोगों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दें जो कि देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को और गहरा करना चाहते हैं।

सभी बयानों के साथ ही अपने अपील में कहा, ‘हम देश भर में अपनी सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए स्वतंत्र और संयुक्त रूप से काम करने का आह्वान करते हैं।

 

गौरतलब है कि 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर देश के कुछ हिस्सों से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आई थीं। जिसके बाद ही विपक्षी नेताओं ने एक सयुंक्त बयान जारी कर के देश के लिए चिंता जाहिर की थी। इन सयुंक्त बयान में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्रई एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव, और एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जारी किया है। इन नेताओं के अलावा इस संयुक्त बयान में सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रमुख देबब्रत बिश्वास, आरएसपी के मनोज भट्टाचार्य, सीपीआई एमएल के प्रमुख दीपांकर भट्टाचार्य और मुस्लिम लीग के अध्यक्ष पीके कुनहालीकुट्टी का नाम शामिल है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD