इन दिनों कई बॉलीवुड सितारे अपने-अपने परिवार के साथ डेस्टिनेशन हॉली डे इंज्वॉय कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। कभी बच्चन परिवार की छोटी लाडली अराध्या बच्चन तो कभी नन्हें पटौदी तैमूर का लंदन में पापा सैफ और मम्मी करीना के साथ मस्ती करते। हालिया वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा और बेटे के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान कुंद्रा परिवार खूब इंज्वॉय कर रहा है।
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हालिया वीडियो में शिल्पा अपने पति के साथ रोमांटिक दृश्य का वीडियो शेयर करती हैं जिसमें शिल्पा का बूमरेंग वीडियो है। जिसे 1991 में आई फिल्म ‘हम’ के एक गाने के दृश्य को चरितार्थ करती हैं। वह राज का हाथ पकड़कर दोनों ‘जुम्मा-चुम्मा दे दे’ जैसे दृश्य में नजर आ रहे हैं। इससे पहले शिल्पा ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बत्तखों को खाना खिलाती नजर आ रही हैं। इन बतखों को खाना खिलाते वक्त शिल्पा इतना डर जाती हैं कि वह अपने हाथ की सारी ब्रेड फेंककर वहां से चली जाती हैं। शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूटिंग के दौरान सेट से एक वीडियो चायरल हुआ जिसमें छोटे पटौदी तैमूर अली खान का वीडियो है। तैमूर मम्मी-पापा के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
जी हां, पापा सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी बीच उनसे मिलने के लिए करीना कपूर और तैमूर पहुंचे हुए थे। तैमूर पापा सैफ के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। जहां पापा सैफ अली खान को देखकर तैमूर अली खान उनको छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थे। जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें तैमूर अली खान को पापा सैफ के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।