[gtranslate]
entertainment

कौन थी गंगूबाई काठियावाडी, नेहरू और करीम लाला से क्या थे संबंध?

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टरों में शुमार संजय लीला भंसाली एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेरने वाले है। भंसाली अपनी आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर इन दिनों चर्चा में आए हुए है। फिल्म का निर्देशन भंसाली ने किया, लीड रोल में आलिया भट्ट है और लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। दरअसल गंगूबाई के गोद लिए हुए बेटे बाबूजी रावजी शाह ने संजय लीला, एक्ट्रेस आलिया भट्ट और किताब के लेखक हुसैन जैदी पर के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। जिसको मुंबई की एक अदालत ने खारिज कर दिया था। गंगूबाई के बेटे ने कोर्ट से गुजारिश की थी कि गंगूबाई फिल्म बनाने और उसके रिलीज पर रोक लगाई जाए।

उनके बेटे ने कहा था कि इससे गंगूबाई की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचेगी। लेकिन अदालत ने गंगूबाई फिल्म पर किसी तरह की रोक लगाने से मना कर दिया। अब फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। फिल्म का टीजर यूट्यूब पर आ चुका है। फिल्म को लेकर जिस तरह के क्यास लगाए जा रहे थे, टीजर में वैसा कुछ दिखा नहीं। टीजर के शुरू होते ही बैकग्रांउड म्यूजिक में आवाज चल रही है कमाठीपुरा में कभी रात नहीं होती, क्योंकि यहां गंगूबाई रहती है। गंगू चांद थी , और चांद ही रहेगी। लेकिन फिल्म वास्तव में कैसी है यह तो पूरी फिल्म जब रिलीज होगी, उसे देखने के बाद दर्शक ही तय करेंगे। लेकिन सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि कौन थी गंगूबाई काठियावाड़ी। जिसकी चर्चा फिल्म को लेकर हो रही है।

कौन थी गंगूबाई काठियावाड़ी?

फिल्म की कहानी 1960 के दशक पर सेट है। गंगूबाई 1960 में मुंबई के काठियावाडी में वेश्यालयय चलाती थी। उनका असली नाम हरजीवनदास काठियावाडी था। गंगूबाई का जन्म गुजरात में हुआ था और वह वहीं पली-बढ़ी हुई। ऐसा नहीं था कि गंगूबाई किसी निर्धन परिवार से थी। एक पढ़े लिखे और वकालत के पेशे से संबंध रखने वाले परिवार से गंगूबाई थी। गंगू को एक रमणीकलाल नाम के अकाउंटेंट से प्यार हो जाता है। परिवार लड़के को पंसद नहीं करता और गंगूबाई परिवार छोड़कर मुंबई भाग जाती है। लेकिन जिस लड़के से गंगूबाई को प्यार होता है वह उसे मात्र 500
रुपए में कमाठीपुरा में बेच देता है। इस बात से गंगूबाई को काफी गहरा धक्का लगता है। वह वापिस अपने घर भी नहीं लौट सकती क्योंकि परिवार वाले उन्हें अब स्वीकार नहीं करेंगे। समय की मजबूरी और हालात को देखते हुए गंगूबाई कमाठीपुरा में सेक्स वर्कर का काम करने लगती है। ना ही वह गैगस्टर थी, न ही अंडरवर्ल्ड का हिस्सा थी। समय बीता और गंगूबाई कमाठीपुरा के कोठे की सबसे चर्चित सेक्स वर्करों की लिस्ट में शुमार हो गई। इस तरह वह गंगा से गंगूबाई मैडम बन गई। इसके बाद गंगूबाई कमाठीपुरा के घरेलू चुनाव में उतरी और जीत गई। सेक्स वर्कर से गंगूबाई सीधे गंगूबाई काठेवाली बन गई।

1960 और 70 के दशक में उनका काफी नाम पॉपुलर हो गया। वह अपनी सेक्स वर्कर के लिए मां बन गई। उसने कोठा चलाने वाली मैड़मों का प्रभाव खत्म कर दिया। गंगूबाई सुनहरे किनारे वाली सफेद साड़ी, सुनहरे बटन वाला ब्लाउज़ और सुनहरा चश्मा भी पहनती थीं. वो कार से चला करती थीं। इसके अलावा गंगूबाई को सोने के आभूषण पहनने का काफी शौक था। गंगूबाई का बचपन में सपना था कि वह एक अभिनेत्री बनेगी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अभिनेत्री तो वह नहीं बन पाई, लेकिन एक अभिनेत्री जैसी शोहरत उन दिनों उसने जरूर हासिल कर ली थी। उन्होंने उन बेसहारा लड़कियों को वापिस उनके घर भेजा, जिन्हें जबरदस्ती वेश्यालय में बेचा गया था। वह हमेशा सेक्स वर्कर के मुद्दों को उठाती रहती थी, उनका मानना था कि शहरों में सेक्स वर्कर के लिए जगह उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।

करीम लाला से संबंध।

गंगूबाई का नाम करीम लाला से जुड़ा हुआ है। इसके पीछे काफी दिलचस्प घटना है। अगर आपने शूटऑउट वाटला फिल्म देखी है तो उसमें एक सीन आता है जब जॉन इब्राइम कोठे पर जाते है और एक व्यक्ति सेक्स वर्कर के साथ बतमीजी से पेश आता है, जिसे देखकर जॉन को गुस्सा आता है और वह उस व्यक्ति को मारते है। हालांकि जिस सेक्स वर्कर के लिए जॉन बतमीजी करने वाले व्यक्ति को मारते है वह डॉन की रखैल होती है। वैसे ही कुछ गंगूबाई के साथ होता है। एक पठान गंगू के साथ वेश्लायल में बतमीजी करता है और सेक्स करने के बाद पैसे नहीं देता। एक बार तो गंगूबाई को पठान इतनी चोट पहुंचाता है कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है।

उसके बाद गंगूबाई उनके खिलाफ जानकारी एकत्रित करती है और जानकारी से पता चलता है कि उस पठान का संबंध करीम लाला गैंग से था। उस समय करीम लाला गैंग का काफी बोलबाला था। पठान की शिकायत लेकर गंगूबाई करीम लाला के पास पहुंचती है और उसे सारी सच्चाई बताती है। सच्चाई सुनने के बाद लाला गंगू को अपनी बहन बना लेता है और उन्हें सुरक्षा का वादा करता है। अगली बार जब पठान वेश्लायल पहुंचता है तो उसकी जमकर पिठाई की जाती है। जिसके बाद गंगूबाई का दबदबा इलाके में और बढ़ जाता है।

नेहरू से मुलाकात।

1960 के दशक में कमाठीपुरा में एक गर्ल्स स्कूल शुरू हुआ। गर्ल्स स्कूल होने के कारण उन्होंने आवाज उठाई कि वेश्लायल को बंद करना चाहिए, क्योंकि इससे छोटी बच्चियों पर बुरा असर पड़ता है। गंगबाई इस बात से सहमत नहीं हुई और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई और स्कूल को आगे ले जाने के लिए कहा। इसके लिए उन्होंने अपनी सारी राजनीतिक ताकत लगा दी। जिस भी राजनीतिक व्यक्ति से गंगू का संबंध सभी से मदद की गुहार लगाई। इसी गुहार के चलते उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु से मुलाकात का समय मांगा। अधिकारिक तौर पर यह मीटिंग कहीं दर्ज नहीं हुई, लेकिन लेखक ने अपनी किताब में इस किस्से का जिक्र किया है। ज़ैदी ने ‘माफ़िया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ में लिखा, ”इस मुलाक़ात में गंगूबाई की सजगता और स्पष्ट विचारों से नेहरू भी हैरान रह गए। नेहरू ने उनसे सवाल किया था कि वो इस धंधे में क्यों आईं जबकि उन्हें अच्छी नौकरी या अच्छा पति मिल सकता था।” ऐसा कहा जाता है कि गंगूबाई ने उसी मुलाक़ात में तुरंत नेहरू के सामने प्रस्ताव रखा। उन्होंने नेहरू से कहा कि अगर वो उन्हें (गंगूबाई) को पत्नी के रूप में स्वीकार करने को तैयार हैं तो वह ये धंधा हमेशा के लिए छोड़ देंगी।

मुलाक़ात ख़त्म होने पर नेहरू ने गंगूबाई से वादा किया कि वो उनकी मांगों पर ध्यान देंगे। प्रधानमंत्री ने जब ख़ुद इस पर हस्तक्षेप किया तो कमाठीपुरा से वेश्याओं को हटाने का काम कभी नहीं हो पाया। फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। आलिया के अलावा फिल्म में अजय देवगन और विक्रात मुख्य किरदारों में है। पैन मूवीज और भंसाली प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है।  फिल्म 30 जुलाई 2021 को रिलीज होगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD