[gtranslate]
entertainment

इस किताब में पढ़ें ‘परवीन बॉबी’ के जीवन के कई चौकाने वाले किस्से 

परवीन बॉबी, एक ऐसी सफल हीरोइन जिसने बॉलीवुड में अपनी बोल्ड अदाकारी से एक अलग ही मुकाम हासिल किया लेकिन अपने व्यक्तिगत जीवन में वे हमेशा अकेलेपन का ही शिकार रहीं। अपने समय में सबसे चर्चित अभिनेत्री एक बार फिर चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं।

परवीन बॉबी ने लगभग 50 फिल्मों में काम किया और हर फिल्म में उनके हीरो उस समय के टॉप हीरो होते थे। परवीन बॉबी की जिंदगी पर करिश्मा उपाध्याय ने एक किताब लिखी है जिसे हेचेट ने प्रकाशित किया है। करिश्मा कहती हैं कि मैं इस किताब से उम्मीद करती हूं कि लोगों को समझ आएगा कि आप युवा, कामयाब और एक साधारण और शानदार जिंदगी जीते हुए भी मानसिक बीमारी का शिकार हो सकते हैं।

इसके अलावा यह भी कि मानसिक बीमारी सिर्फ वैसी ही नहीं होती जैसा कि हिंदी फिल्मों में दिखाया जाता है। कई बार कोई दिखने में एकदम स्वस्थ्य और सही दिखता है, लेकिन वह मानसिक बीमारी का शिकार हो सकता है।

इस किताब में करिश्मा ने परवीन बॉबी की जिंदगी के चार दौर का जिक्र किया है। एक में उनकी अहमदाबाद की जिंदगी है जहां उकी पढ़ाई लिखाई हुई और वह अपनी जिंदगी के फैसले इस हद तक अपने आप कर सकती थीं कि उन्होंने उस मंगनी को तोड़ दिया जो उनकी मां ने तय की थी।

करिशमा बताती है कि इस किताब को लिखने में मुझे 3 साल लगे, लेकिन मैं खुश हूं। कई बार लगता है कि क्या होता अगर परवीन बॉबी के समय से मिडिकल हेल्प मिल गई होती। यह दुख की बात है कि मानसिक बीमारी को लेकर जो भ्रांतियां 70 और 80 दशक में थीं, वह आज भी बरकरार हैं।

किताबकादूसरा दौर

दूसरा दौर उनके बम्बई (अब मुंबई) शिफ्ट होने का है, जहां वह शुरु में एक फैशन जिडायनर और मॉडल के रूप में सामने आईं और फिर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनीं।

इसी में एक अहम दौर है जिसमें उस समय के उभरते कलाकार डैनी डेंनजोंगपा के साथ उनके प्लेटोनिक यानी एक किस्म के आध्यात्मिक या एकतरफा रिश्ते का जिक्र है। इसी दौर में उनकी जिंदगी के वह किस्से हैं जिसमें उन्होंने कबीर बेदी और महेश भट्ट के वैवाहिक जीवन में खलल डाला और डैनी और किम के रिश्ते को लगभग बरबाद ही कर दिया। कबीर बेदी के साथ परवीन बॉबी का रिश्ता उस समय खत्म हो गया जब वह बेदी के साथ उनके टीवी सीरियल सैंडोकन की कामयाबी का जश्न मनाने इटली गईं।

वहां उन्हें एहसास हुआ कि कबीर बेदी उनसे बड़े और लोकप्रिय स्टार हैं। महेश भट्ट के साथ उनका रिश्ता एक तरह से दो व्यक्तित्वों के टकराव का रिश्ता बना और परवीन बॉबी को पहला ब्रेकडाउन इसी दौरान हुआ और दूसरा ब्रेकडाउन महेश भट्ट की फिल्म ‘अर्थ’ के बाद हुआ। अर्थ को आमतौर पर महेश भट्टी की जिंदगी की ही फिल्म माना जाता है।

किताब का तीसरा दौर अमिताभ बच्चन

परवीन बॉबी पर लिखी गई इस किताब का तीसरा दौर अमिताभ बच्चन के आसपास है, लेकिन इतना जरूर है कि इस रिश्ते में परवीन बॉबी, अमिताभ बच्चन के वैवाहिक जीवन में खलल नहीं डाल पाईं। करिश्मा उपाध्याय बताती हैं कि परवीन बॉबी को जानने वाले जो कुछ चंद लोग हैं वे बताते हैं कि परवीन बॉबी को यह एहसास होने लगा था कि उनके साथी कलाकार उनके जज्बातों के साथ खेलते हैं।

लोगों का कहना है कि परवीन के जहन में एक बात और आने लगी थी कि अमिताभ की हेरोइन होने के नाते उन्हें लगने लगा था कि इंडस्ट्री में उन्हें एक अलग मुकाम मिलेगा साथ ही वे एक अभिनेता के तौर पर खुद को बेहतर कर सकेंगी। इसके साथ ही वह यह भी मानने लगी थीं किउन्हें अमिताभ का प्यार भी मिलेगा और वह अमिताभ बच्चन की जिंदगी का केंद्र बन सकेंगी। लेकिन ऐसा हो न सका। करिश्मा उपाध्याय लिखती हैं कि आखिर उनके ब्रेकडाउन का कारण क्या था?

कौन था जो उन्हें इस हालत तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार था?

इंडस्ट्री और मीडिया दोनों ही किसी को बलि का बकरा बनाने की कोशिश में थे। और यह सब इसपर निर्भर था कि उन दिनों कौन किससे बात करता था, या तो अमिताभ बच्चन की गलती थी या फिर महेश भट्ट की।” लेकिन “परवीन बॉबी की जिंदगी को असंतुलित करने केलिए अगर कुछ जिम्मेदार था तो वह थी उनकी मानसिक हालत। परवीन की जिंदगी का आखिरी पड़ाव उनके उन दिनों का दौर था जब वे किसी पर भी आरोप लगा देती थीं।

वे कभी कहती थीं कि अमिताभ बच्चन या फिर बिल क्लिंटन या फिर केजीबी उनकी हत्या करना चाहते  हैं….यहां तक कि उन्होंने 1993 के बम धमाकों के लिए खुलेआम संजय दत्त पर आरोप लगा दिया था, लेकिन इस सिलसिले में वे कभी भी कोर्ट में पेश नहीं हुईं।

करिश्मा उपाध्याय कहती हैं कि, “जब कोई व्यक्ति मानसिक ब्रेकडाउन से दोचार होता है तो उसे लगने लगता है कि हर कोई उसके पीछे पड़ा है। परवीन बॉबी के साथ भी ऐसा ही था। उन्हें लगने लगा था कि कुछ लोग उनकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। ”कुछ भी हो, लेकिन परवीन बॉबी की मृत्यु, जिसकी तारीख 20 जनवरी 2005 दर्ज की गई है, काफी ट्रैजिक रही।

यह एक खामोश अंत था

उनकी हाऊसिंग सोसायटी के सचिव ने पुलिस को इत्तिला दी कि बीते तीन दिन से परवीन बॉबी ने अपने दरवाजे से दूध और अखबार नहीं उठाए हैं। पुलिस को संदेह है कि जब उनका शव मिला तो उनकी मृत्यु हुए 72 घंटे हो चुके थे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बताती है कि उनका पेट खाली था और उन्होंने तीन दिन से कुछ नहीं खाया था, जिस कारण उनके जरूरी अंगों ने काम करना बंद कर दिया और संभवत: भूख से उनकी मृत्यु हो गई। एक हलचल भरी जिंदगी का यह एक खामोश अंत था। लेकिन अकेलापन ही ऐसा था, जो निरंतर उनके साथ रहा।

इस किताब में बताई गयी हकीकत की अगर बात करें तो यह हाल सिर्फ परवीन बॉबी का ही नहीं था बल्कि चमचमाती मुम्बई नगरी में ऐसे कई सितारे रहे जिनका दिल टूटा और कईयों का घर भी टूटा। कोई आबाद हुआ तो बहुत से ऐसे लोग जो परदे पर तो कामयाब थे लेकिन परदे के पीछे उनकी जिंदगी नाकामयाबी में फंसकर बर्बाद भी हुई।

You may also like

MERA DDDD DDD DD
bacan4d toto
bacan4d
bacan4d toto
bacan4d toto
slot gacor
toto slot
Toto Slot
slot gacor
situs slot gacor
Bacan4d Login
bacan4drtp
situs bacan4d
Bacan4d
slot dana
slot bacan4d
bacan4d togel
bacan4d game
bacan4d login
bacan4d login
bacantoto 4d
slot gacor
slot toto
bacan4d
bacansport
bacansport
bacan4d
bacan4d
bacan4d
bacan4d
bacan4d
slot77 gacor
JAVHD
Bacan4d Login
Bacan4d toto
Bacan4d
Bacansports
bacansports
Slot Dana
situs toto
bacansports
bacan4d
bacan4d
bacan4d
bacan4d
bacan4d
slot gacor
bacan4d
bacan4d
bacansport
bacansport
gacor slot
slot gacor777
slot gacor bacan4d
toto gacor
bacan4d
toto slot
bacansports login
Slot Gacor
slot gacor
toto qris
toto togel
slot dana
toto gacor
slot gacor
slot777
slot dana
slot gacor
bacansports
bacansport
slot gacor
100 pasaran slot
bacansport
bacansport
bawan4d
bacansports
bacansport
slot gacor
slot gacor
bacan4d slot toto casino slot slot gacor