विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग यंग एक्टर्स में से एक हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। विक्की कौशल काफी समय बाद बड़े परदे पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। विक्की कौशल और सारा अली खान इस फिल्म में हीरो हेरोइन की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। तीन साल बाद एंट्री करने वाले विक्की लगातार कई के रिलीज होने की घोषणा की है जिसको लेकर उनके फंस काफी एक्साइटेड हैं।
विक्की कौशल ने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेयपुर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद विक्की ने कई ऐसी फिल्में की जिन्होंने ये साबित किया कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं है। अपनी शादी में व्यस्त होने के बाद वह पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। लेकिन सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि चार फिल्मों के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के तैयारी करली है। इनके आने वाले प्रोजेक्ट बहुत सॉलिड नजर आ रहे हैं। कहा जाता है विक्की ज़मीन से जुड़े अभिनेता के रूप में देखे जाते हैं। विक्की का बचपन मुंबई की एक चॉल में बीता है। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था। लेकिन वक़्त और संघर्ष के सहारे उनका जीवन रियल लाइफ फिल्म की कहानी से कम नहीं लगता है। अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक्टर को खुद को साबित करने के लिए काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे। फिर उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी ज़िन्दगी बदली और अपने घर परिवार के लिए भी ऐशो-आराम की चीज़ें हाजिर की हैं।
अपनी फिल्मों में शानदार अभिनय के जरिए विक्की ने फैंस के दिलों में विशाल जगह बनाई है। विक्की कौशल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी हैं। उनके पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्शन डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स भी फैंस संग साझा करते रहते हैं। नेशनल अवार्ड जीत चुके विक्की इंजीनियरिंग की ड्रिग्री ले चुके थे, लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग में ही करियर बनाने का फैसला कर लिया था।
‘गैंग्स ऑफ वासेयपुर’ से किया डेब्यू
विक्की कौशल ने पहला ऑडिशन 10 जुलाई 2012 को दिया था। इसके बाद विक्की ने कई रिजेक्शन झेले हालांकि उनके पिता भी इस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उन्होंने अपनी पहचान अपने दम पर ही बनाई। विक्की कौशल ने वर्ष 2012 में गैंग्स ऑफ वासेयपुर से अपने करियर की शुरुआत कर बॉम्बे वेलवेट, मसान, रमन राघव, राजी, लस्ट स्टोरीज, संजू, मनमर्जियां, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और भूत जैसी फिल्मों में उन्होंने कई दमदार किरदार निभाए हैं।