[gtranslate]
entertainment

उर्फी ने फिर उड़ाए होश

इन दिनों गर्मी की मार हर कोई झेल रहा है। लोग घर से निकलने से डर रहे हैं ताकि सूरज की तपती रोशनी से बच सके। खैर, सूरज से तो बच जाएंगे लेकिन उर्फी जावेद की अदाओं से भला कैसे बचें क्योंकि इनके जलवे तो एसी को भी फेल कर रहे हैं। उर्फी को देख लोगों को घर बैठे ही पसीना आ रहा है। वैसे तो उर्फी जावेद के बेपनाह हुस्न की मार से कोई नहीं बच सकता है लेकिन लोग कुछ संभले ही थे कि उर्फी ने एक बार फिर अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सबके होश उड़ा दिए हैं।

दरअसल, उर्फी एक बार फिर मुंबई में स्पॉट हुई जहां उनका अंदाज एक बार फिर हटके नजर आया। इस बार उर्फी ने प्लास्टिक को ही अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना लिया। वैसे ये कोई पहली दफा नहीं जब उर्फी का ये अनूठा अंदाज दिखा हो बल्कि स्टाइल के साथ एक्सपेरीमेंट करने का कोई भी मौका उर्फी हाथ से जाने नहीं देती हैं। हाल ही में वो शरीर पर फूल चिपकाए हुए नजर आई थीं तो उससे पहले उन्होंने अपनी तस्वीरों से ही बना ली थी ड्रेस और उस आउटफिट को पहन उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी थी।

उर्फी अपने ड्रेसेस को इतने अलग तरीके से डिजाइन करतीं हैं कि बड़े-बड़े डिजाइनर भी ऐसी ड्रेस नहीं बना पाते हैं। उर्फी बचपन से ही फैशन डिजाइनिंग की शौकीन रही हैं। बचपन के इस शौक को अब उर्फी एक अलग अंदाज में पूरा भी कर रही हैं। इसके लिए उर्फी ने पढाई पूरी होने के बाद फैशन डिजाइनर का कोर्स किया था। कोर्स पूरा होने के बाद उन्होंने असिस्टेंट फैशन डिजाइनर के रूप में कुछ समय काम भी किया। उसके बाद से ही उर्फी ने अपने इस शौक को सच्चाई में ढालना शुरू कर दिया। उर्फी की ड्रेसेस को लेकर ट्रोल किया जाता है। वहीं युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेणा भी बन गई हैं। दरअसल इन दिनों उर्फी न किसी सीरियल में नजर आ रही हैं और न ही किसी रियलिटी शो में टीवी शोज में, बावजूद इसके अपनी ड्रेस के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उर्फी की इन स्टाइलों को लेकर ऐसा माना जाता है कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अदाकारा और बड़े बड़े ब्रांड उनकी स्टाइल को कॉपी करते हैं।

उर्फी की अनोखी ड्रेस को वर्तमान में लगभग लाखों लोग फॉलो करते हैं उनकी फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। हाल ही में उर्फी ने किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजों से लेकर गार्डन में लगी फूलों की ड्रेस बनाकर फैंस को प्रभावित किया है।
उर्फी का ऐसा ही एक और लेटेस्ट लुक का सामने आया है उर्फी बोरी से बनी हुई ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं। उर्फी ने बोरी को काटकर छोटी स्कर्ट बनाई है और उसी का शॉर्ट टॉप भी बनवाया है। इसके अलावा उर्फी सीपियों से बनी ड्रेस में भी देखी गई हैं। सीपियों से बनी ड्रेस पहनकर वह बेहद खूबसूरत जलपरी की तरह दिखाई दे रही हैं। फैशन के लिए तो उर्फी कोई भी खतरा उठाने को तैयार रहती है फिर चाहे कांच से बनी ड्रेस क्यों न पहननी पड़े।

उर्फी जावेद ने हाल ही में कांच से बनी 20 किलो की ड्रेस पहनकर सबको हैरान कर दिया था। इसके अलावा उर्फी फूलों से बनी ड्रेस में भी नजर आई थी इस ड्रेस में वह खूबसूरत गुलदस्ते की तरह लग रही हैं। कभी खुद पर फूल लगाकर तो कभी फूल से बनी बिकनी पहन उर्फी नए-नए स्टाइल देती रहती हैं। अगर फैशन के नाम पर कोई अपनी तस्वीरों से ही ड्रेस तैयार कर ले तो आप इस पर क्या कहेंगे? उर्फी जावेद यह काम भी कर चुकी हैं।

कौन है उर्फी जावेद
ऊर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है। उर्फी बड़े भैया की दुल्हनिया फिल्म में अवनि की भूमिका मेरी दुर्गा में आरती और बेपनाह में बेला और एल टी बालाजी पर प्रसारित पंच बीट सीजन-2 में मीरा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी से प्रसिद्धि प्राप्त की है। उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था। उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। उर्फी के इसी आग ने उन्हें मुंबई के मार्केट में ला खड़ा किया है। मुंबई आने से पहले उर्फी दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के यहां असिस्टेंट की नौकरी करती थी।

उर्फी को कॉपी करते हैं स्टार्स
शुरुआती दिनों में उर्फी को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जाता था। उनकी हर पोस्ट में हजारों कमेंट में दर्शक उन्हें बुरा भला बोलते थे। कुछ ट्रोलर्स हैं जो आज भी उन्हें ट्रोल करते हैं लेकिन उन्होंने कभी भी उन ट्रोलर्स की टिप्पणी पर ध्यान देने के बजाए और भी आकर्षक लुक में सामने आईं। अपनी मेहनत और लगन को उन्होंने दुनिया के सामने रखा। उसी का नतीजा है जो आज उर्फी को बड़ी बड़ी अदाकाराएं कॉपी कर रही हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD