उर्फी जावेद अपने बेहद अलग फैशन सेन्स के लिए हमेशा मीडिया की लाइम लाइट में बनी रहती हैं। जहां लोग उनके पहनावे को ‘हर बॉडी हर राइट’ बोलकर सपोर्ट करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो उन्हें बहुत ट्रोल भी करते हैं। इस बीच अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने दावा किया है कि, बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक नीरज पांडे का ऑफिस से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
उन्होंने बताया की, नीरज पांडे के ऑफिस से उन्हें कॉल आई और एक शख्स ने मुझे कहा कि वो डायरेक्टर का असिस्टेंट है और सर मुझसे मिलना चाहते हैं। तो मैंने उसे कहा कि मिलने से पहले प्रोजेक्ट की सारी डिटेल्स मुझे चाहिए। इसपर वो शख्स मुझपर गुस्सा हो गया। उनसे मुझे कहा कि तुम्हारी नीरज पांडे का अपमान करने की हिम्मत कैसे हुई?
पिछले साल के उन्होंने एक व्यक्ति पर रेप और धन की जैसे अपशब्दों का प्रयोग करने के मामले में एक ऑडियो क्लिप भेजी थी जहां पर उस शख्स पर मुकदमा दर्ज किया गया था शख्स का नाम रवि रंजन गिरि बताया गया। इस शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के आधार पर मामला भी दर्ज किया गया था इससे पहले भी उर्फी जावेद ना देबू जान से मारने की धमकी मिलने का खुलासा किया है तो अक्सर उनके पहनावे से काफी परेशानी होती है
वही लेखक चेतन भगत ने उनके कपड़ों पर कमेंट किया था जिसके बाद उन्हें करारा जवाब भी दिए थे उसी ने उर्फी ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्हें पुलिस स्टेशन के बाहर बैठे हुए देखा जा सकता है। जहां से वह बता रही है कि, उनके डायरेक्टर नीरज पांडे के ऑफिस से फोन आया है। शख्स ने उन्हें प्रोजेक्ट के बारे में बात करने के लिए फिर बुलाया था, वीडियो में उन्होंने शेयर कर सारी जानकारी दी है। इस फ़ोन कॉल की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।