[gtranslate]
entertainment

दो बार के ऑस्कर विजेता पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप 

दुनियाभर में  यौन शोषण  के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जितनी तेजी से विश्व आगे बढ़ रहा है उतने ही तेजी से यौन शोषण के मामले भी बढ़ रहे हैं। इन मामलों मे दुनिया का एक बड़ा हिस्सा ग्रसित है चाहे वो नेता हो, अभिनेता या फिर आम नागरिक। इस बीच अमेरिका के अभिनेता केविन स्पेसी पर तीन पुरुषों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। यह जानकारी ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के द्वारा दी गई है।
 

सीपीएस ने कहा कि 62 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं। कथित घटनाएं मार्च 2005 से अगस्त 2008 के बीच लंदन में और अप्रैल 2013 में ग्लूस्टरशायर में हुईं। पिछली जांच में मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा एकत्र किए गए सबूतों की समीक्षा के बाद अभिनेता के खिलाफ ये आरोप तय किए गए हैं।


स्पेसी को नेटफ्लिक्स के हाउस ऑफ कार्ड्स, सेवन, एलए कॉन्फिडेंशियल और बेबी ड्राइवर में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। सीपीएस स्पेशल क्राइम डिपार्टमेंट के प्रमुख रोजमेरी आइंस्ली ने कहा, ‘केविन स्पेसी के खिलाफ तीन पुरुषों के यौन उत्पीड़न के चार मामलों में आपराधिक आरोप तय किए गए हैं। इसके अलावा बिना इजाजत के किसी व्यक्ति को यौन गतिविधि में शामिल करने के आरोप में भी तय किए गए हैं।
गौरतलब है कि स्पेसी दो बार के ऑस्कर विजेता हैं , जिन्हें वर्ष 1996 में द यूजुअल सस्पेक्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और 2000 में अमेरिकन ब्यूटी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। उन्हें नेटफ्लिक्स के हाउस ऑफ कार्ड्स, सेवन, एलए कॉन्फिडेंशियल और बेबी ड्राइवर में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है। स्पेसी 2004 और 2015 के बीच लंदन में ओल्ड विक थिएटर के आर्ट डायरेक्टर थे। वह कैलिफोर्निया में पले-बढ़े लेकिन एक दशक से अधिक समय तक सैक्रामेंटो में रहे। इसके बाद वह लंदन में आकर बस गए। पहली बार उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप अक्टूबर 2017 में मीटू आंदोलन के बाद लगे थे।

आरोपों के सामने आने के बाद उन्हें हाउस ऑफ कार्ड्स में राजनेता ‘फ्रांसिस अंडरवुड’ के रोल से हटा दिया गया था। इसके अलावा वह रिडले स्कॉट की फिल्म ‘ऑल द मनी इन द वर्ल्ड’ में तेल टाइकून जे पॉल गेटी की भूमिका से भी हाथ धो बैठे थे। इसके बाद स्पेसी सार्वजनिक जगहों पर दिखना बंद हो गए थे। पिछले साल वह इटालियन ‘क्राइम ड्रामा’ में एक जासूस की छोटी सी भूमिका में नजर आए थे। हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘पीटर फाइव – 8’ का ट्रेलर कान्स फेस्टिवल में लॉन्च किया गया था  जिसमें स्पेसी एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। उनके खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोप सामने आने के बाद से यह उनकी पहली बड़ी भूमिका होगी। हालांकि स्पेसी इससे पहले भी अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर चुके हैं।

 
अभिनेता केविन स्पेसी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में एक संघीय न्यायाधीश ने सोमवार को यह फैसला सुनाया कि दायर किये गए मुकदमों की सुनवाई न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में की जाएगी। न्यायमूर्ति लुईस ए कप्लान ने एक लिखित फैसले में कहा कि अभिनेता एंथोनी रैप द्वारा स्पेसी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर कानूनी तौर पर गौर किए जाने की जरूरत है। मामला 1986 का है, जब एंथोनी रैप (अमेरिकी अभिनेता) 14 वर्ष के थे। न्यायाधीश ने कहा, “रैप ने आरोप लगाया है कि स्पेसी ने उन्हें पलंग पर धकेला और खुद भी उनके पास लेट गए। इसके बाद वह उनके बेहद करीब आ गए। हालांकि, रैप तुरंत बेड से उठे और परिसर से बाहर निकल गए।”
 
रैप ने मुकदमे में हर्जाने की मांग की है और आरोप लगाया है कि ऐसा जानबूझकर किया गया, जिससे उन्हें भावनात्मक रूप से काफी ठेस पहुंची। हालांकि, रैप ने यह भी कहा है कि स्पेसी ने उन्हें चूमा नहीं, न ही उनके कपड़े उतारे और न ही दोनों के बीच किसी तरह का यौन संपर्क हुआ। दोनों केवल दो मिनट तक बेहद करीब थे। स्पेसी ने रैप द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है।
 
न्यायमूर्ति कप्लान ने कहा कि न्यूयॉर्क के ‘बाल उत्पीड़न अधिनियम’ के तहत जिन मामलों पर दोबारा विचार किया जा रहा है, उनमें यह मामला शामिल नहीं है। गौरतलब है कि 2019 में इस कानून के तहत अस्थायी रूप से लोगों को ऐसे मामलों में अपील करने की अनुमति दी गई थी, जिन पर पहले सुनवाई रोक दी गई थी। 

You may also like

MERA DDDD DDD DD