[gtranslate]

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में ट्रोल का ट्रेंड हो चला है। अक्सर अभिनेत्रियां किसी न किसी तरह से ट्रोल हो रही हैं। कभी अपने फैंस के कमेंट्स को लेकर, कभी अपने यूनिक ड्रेस स्टाइल को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर।

तो आइए सबसे पहले बात करते हैं मथुरा से सांसद हेमा मालिनी की। हेमा मालिनी राजनीति में आने के बाद कई बार ट्रोल हुईं। कभी चुनाव प्रचार के दौरान कुंए से पानी भरते, कभी गेहूं काटते, कभी ट्रैक्टर चलाकर और इस बार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘स्वच्छता अभियान’ की तैयारियों को लेकर वे संसद परिसर में सफाई अभियान का हिस्सा रहीं। उनके झाडू पकड़ने के तरीके और साफ-सुथरे जगह पर झाड़ू लगाने पर वे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं। ट्रोलर्स बोले ‘ऐ …हे मैं तो थक गई भाईसाहब’, ‘पूरा दिल्ली साफ हो गया’, ‘हेमाजी झाडू को सहला रही हैं’।

अब बारी आती है अभिनेता विवेक ओबेरॉय की। विवेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल मैच को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिससे सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और हर किसी ने कुछ न कुछ बोला। एक ने लिखा ‘मैं सोचता था कि आप जेंटलमैन हैं, लेकिन आपके दो ट्वीट्स ने यह साबित कर दिया है कि आप किसके लायक हैं। किसी ने कहा ‘परिपक्व’। इस पर विवेक ने कहा ‘आप जो कुछ भी हैं अपने पिता की वजह से हैं और हम अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व करते हैं।’ यह आपके गंदे मीम से कहीं बेहतर हैं।’

आजकल कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल दोनों ही सोशल मीडिया में खूब ट्रोल हो रही हैं। कंगना रनौत के नाम पर सोशल मीडिया में रंगोली जिस तरह लोगों से जिरह कर रही हैं उससे उनका स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है। सोशल मीडिया में जंग से जाहिर है उनके प्रशंसकों को अच्छा नहीं लग रहा है। बॉलीवुड में कंगना रनौत और उनकी अदाकारी को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। अपनी कई फिल्मों के जरिए वे शानदार अदाकारी दिखा चुकी हैं। दर्शक उनके काम के प्रशंसक हैं। उनके संघर्ष, उनकी शख्सियत और उनके मुकाम की इज्जत भी करते हैं।

स्वरा भास्कर की एक सोशल मीडिया पोस्ट ‘मुगलों ने देश को बनाया था अमीर’ को यूजर्स ने खूब ट्रोल किया। यह पहला मौका नहीं है जब स्वरा को ट्रोलर्स ने निशाने पर लिया हो। इससे पहले वह कई बार सोशल मीडिया के गुस्से का शिकार हो चुकी हैं। हालिया संपन्न 17वीं लोकसभा चुनाव के समय से ही काफी सुर्खियों में हैं। वह बॉलीवुड की गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो अक्सर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाकी के चलते लोगों के निशाने पर रहती हैं। विदेश यात्रा से वापस लौटने के बाद स्वरा ट्विटर पर एक बार फिर से एक्टिव नजर आईं। हाल ही में मॉब लिंचिंग को लेकर अपनी गुस्से वाली ट्वीट पोस्ट की और लोगों को इस पर प्रतिक्रिया के लिए आमंत्रित भी किया। इस बीच उन्हें लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। उनके खिलाफ ट्वीट करने वालों में एक आईपीएस अधिकारी भी थे। यहां उन्होंने अपने ही अंदाज में एक आईपीएस अधिकारी को तीखे और कड़क अंदाज में जवाब दिया।

स्टार्स किड्स की चर्चा में हमेशा सबसे आगे लंदन में पढ़ाई कर रही शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान रहती है। आए दिन सुहाना की फोटो सोशल मीडिया में छाए रहती हैं। कभी अपने ग्लैमरस लुक और फैशन सेंस को लेकर तो कभी दोस्तों के साथ फोटो के चलते। इस बार सुहाना खान अपने शर्टलेस दोस्तों के साथ फोटो सोशल मीडिया में लगाने की वजह से खूब ट्रोल हो रही हैं। फैंस ने देखते ही नसीहतों की झड़ी लगा दी। किसी ने उन्हें संस्कøति की नसीहत दी तो कोई उसकी पढ़ाई को लेकर सवाल कर रहा है।

इन दिनों शबाना आजमी भी ट्रोल हो रही हैं। पिछले सप्ताह इंदौर की एक जनसभा में उन्होंने कहा था कि अगर कोई सरकार की आलोचना करता है तो उसे राष्ट्रविरोधी कहा जाता है। तब से सोशल मीडिया पर शबाना आजमी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। लेकिन इससे वह पीछे नहीं हटीं और ट्रोलर्स को जवाब देती रहीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी एक टिप्पणी को लेकर इतना हंगामा होगा? मुझे नहीं मालूम था कि मैं दक्षिणपंथियों के लिए इतनी महत्व रखती हूं।’ उनका साथ देने के लिए जावेद अख्तर भी आगे आए जिसके बाद जावेद अख्तर ने एक ट्रोलर की जमकर क्लास ली।

You may also like

MERA DDDD DDD DD