[gtranslate]
entertainment Country

Trailer Out : फिल्म ‘छतरीवाली’ में सेक्स एजुकेशन देती नजर आएंगी रकुल प्रीत

देश में ‘सेक्स’ के बारे में बात करना अभी भी किसी वर्जित मुद्दे की तरह है। लोग संकोच करते हैं, या इस पर चर्चा करने से बचते हैं। यहां तक कि स्कूलों में भी यह विषय बच्चों को स्पष्ट रूप से नहीं समझाया जाता है। परिणामस्वरूप लोग कई तरह की गलतियां करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है।

देश के स्कूलों में यौन शिक्षा जरूरी है या नहीं इसे लेकर हमेशा से विवाद की स्थिति रहती है। लेकिन कैसे यह स्कूलों में सिलेबस का बेहद जरुरी हिस्सा है इसके बारे में आगामी फिल्म छतरी वाली में दिखाया गया है। इस गंभीर मुद्दे पर बात करने की पहल रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म ‘छतरी वाली’ में की है। उसी कहानी को दमदार तरीके से कहने वाली उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक स्कूल स्टूडेंट टीचर से कॉप्यूलेशन के बारे में पूछता है और टीचर झिझकते हुए जवाब देता है कि एक चिड़िया दूसरी चिड़िया पर बैठ जाए तो…. फिर दूसरे सीन में एंट्री होती है रकुल प्रीत सिंह की जो सीधी बात बोलना जानती है। लेकिन जब उसका बॉयफ्रेंड उसके पास आता है, तो वह कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहता।

रकुल देखती है कि जागरूकता की कमी के कारण उसकी भाभी का दो बार गर्भपात हो चुका है और उसकी हालत खराब हो गई है। ये सब देखकर रकुल चौंक जाती है और फिर वो खुद कॉपी-किताब उठा कर दुनिया को सेक्स एजुकेशन के बारे में बताने निकल जाती है, लेकिन ये इतना आसान नहीं है कि क्या समाज उसे ये सब करने देगा, उसकी बातें, सेक्स एजुकेशन का महत्व है या नहीं, ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

छतरीवाली का निर्देशन स्टार कास्ट तेजस प्रभा विजय देवास्कर ने किया है। इसमें रकुल ने सान्या ढींगरा का रोल प्ले किया है। फिल्म में सुमित व्यास, सतीश कौशिक, डॉली अहलूवालिया, राजेश तैलंग, प्राची शाह पांड्या, राकेश बेदी और रीवा अरोड़ा हैं।

 

फिल्म कब और कहां रिलीज होगी

रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘छतरीवाली’ सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही है। आप इसे ZEE5 पर देख सकते हैं। इसकी स्ट्रीमिंग 20 जनवरी 2023 से शुरू होगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD