अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर साल खत्म होने से पहले बड़े पर्दे पर मल्टी स्टारर फिल्म के साथ दिखाई देने वाले हैं। अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर की फिल्म ”गुड न्यूज” का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ स्टार भी नजर आएंगे।
कॉमेडी सोशल ड्रामा फिल्म ”गुड न्यूड” क्रिसमस डे के दौरान 27 दिसबंर रिलीज होगी और साल के आखिरी में एक बार फिर अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा सकते हैं।
इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया हैं| यह फिल्म गुड न्यूज की कहानी इनवर्टो फर्टिलाइज़ेशन यानि आईवीएफ से होने वाली प्रेग्नेंसी पर आधारित है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ आईवीएफ को लेकर भी जानकारी दी गई है। फिल्म का निर्माण करण जौहर की कंपनी ने किया है। ट्रेलर से पहले कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।ट्रेलर बहुत ही मजेदार दिखाया गया है।