[gtranslate]

आज के दौर में दक्षिण भारतीय सिनेमा कंटेंट और कमाई दोनों में ही बॉलीवुड से आगे निकल चुका है। यही नहीं बोल्ड सीन्स के मामले में तो इसने सबको पीछे छोड़ दिया है। कई बार दक्षिण भारतीय सिनेमा में ऐसे हॉट सीन फिल्माए गए हैं कि लोग देखकर आश्चर्यचकित रह गए। दिसंबर 2021 में रीलिज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ को कई भाषाओं यानी हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रीलिज किया गया था जिसके एक सीन पर हुए विवाद के बाद मेकर्स को सीन कट करना पड़ा

 

  • जनार्दन कुमार सिंह


भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बोल्ड और इंटिमेट सीन फिल्माने में कभी परहेज नहीं किया है। फिर चाहे बॉलीवुड हो या टॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री हो या बांग्ला। सभी ने एक से बढ़कर एक सीन्स फिल्माए हैं। हालांकि समय दर समय सेंसर बोर्ड का इस पर कैंची चलता रहा है। आज के दौर में दक्षिण भारतीय सिनेमा कंटेंट और कमाई दोनों में ही बॉलीवुड से आगे है। यही नहीं बोल्ड सीन्स के मामले में तो इसने सबको पीछे छोड़ दिया है। कई बार दक्षिण भारतीय सिनेमा में इतने हॉट सीन फिल्माए गए हैं कि लोग देखकर आश्चर्यचकित रह गए। दिसंबर 2021 में रीलिज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ को ही देख लीजिए, जो भारत के कई भाषाओं यानी हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रीलिज हुई थी जिसके एक सीन में अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के चेस्ट पर हाथ रखा। इस सीन पर विवाद के बाद मेकर्स को सीन कट करनी पड़ी। ऐसे ही कुछ दक्षिण भारतीय सिनेमा के इंटिमेट और बोल्ड सीन के बारे में बात करें तो वर्ष 2013 में आई किरण द्वारा निर्देशित तेलुगू फिल्म ‘गुरुदु’ जिसमें ऋतु कौर और शिवाजी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिल्म के एक गाने के सीन में ऋतु कौर और शिवाजी के बीच बेहद हॉट सीन फिल्माया गया था।


वहीं इसी वर्ष एक और फिल्म आई ‘चंद्रा’ जिसके निर्देशक हैं रूपा लायर। यह दो भाषाओं कन्नड़ और तमिल में रिलीज हुई। जिसके मुख्य कलाकार हैं श्रेया सरन, प्रेम कुमार और गणेश वेंकटरमन। श्रेय और प्रेम के बीच बहुत ही इंटीमेट सीन फिल्माया गया था।


वर्ष 2010 में रिलीज हुई तेलुगू भाषा की फिल्म ‘मादा मरुगम’ जिसके निर्देशक हैं समीर। यह तमिल ‘द्रोगम नादंथथु एन्ना’ की रीमेक वर्जन है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अभिनेता किशोर, सासो और स्वाति वर्मा। फिल्म के एक सीन में स्वाति और सासो सारी हदें पार करते दिखाई दिए। यही नहीं तमिल भाषा की एक और फिल्म 2011 में आई ‘थापू’। इसे निर्देशित किया है अकिलन ने। इसकी मुख्य भूमिका में हैं अभिनेता वीवान और रानी चाधुर्वेती और जेनिफर। फिल्म का एक सीन काफी उत्तेजक है जिसे देख होश उड़ जाएंगे।


वर्ष 2009 में आई श्रीनिवास रेड्डी द्वारा निर्देशित तेलुगू फिल्म ‘ए आ इ ई’ जिसकी मुख्य भूमिका में हैं अभिनेत्री मीरा जसमीन, साधा, अपूर्वा और अभिनेता श्रीनाथ। जिसमें अपूर्वा का एक इंटिमेट सीन देख दर्शकों के पसीने छूटने लगे थे। बॉलीवुड फिल्म ‘मर्डर’ के बेस पर कन्नड़ भाषा की 2006 में आई ‘गंदा हेंदथी’। सिनेमा में ‘मर्डर’ का नाम आते ही समझ आ गया होगा कि यह एक इरोटिक फिल्म है। जिसके निर्देशक हैं रवि श्रीवास्तव और इसकी मुख्य भूमिका में हैं अभिनेता विशाल हेगड़े और अभिनेत्री संजना गलरानी। इस फिल्म में विशाल हेगड़े और संजना गलरानी के बीच काफी इंटिमेट सीन फिल्माए गए हैं। इस फिल्म में संजना अपनी भूमिका को लेकर काफी विवादों में रही थी।


वर्ष 2011 में आई मलयालम फिल्म ‘अनागरीगम’ भी किसी से कम नहीं है। यह पूरी फिल्म हॉट और इंटिमेट सीन्स से भरी हुई है। इसकी मुख्य भूमिका में हैं बाबोलिना, प्राज्वल, वेगिता और विभू। इसके निर्देशक हैं कृष्णा देवगन।

 

वेंकन्ना बाबू के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म ‘जगन निर्दोषी’ जो 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी इंटिमेट सीन्स का भरपूर तड़का लगाया गया है। इसमें अभिनेत्री संजना गलरानी, ब्रह्माजी और ब्रह्मानंदम की महत्वपूर्ण भूमिका थी। वर्ष 2013 में एक और तमिल फिल्म रिलीज हुई थी ‘कलापदम’ जिसकी मुख्य भूमिका में हैं सचिन, हेमा, अंगना रॉय, अदिति कधाल सवानन और विजय सई। इसकी इंटिमेट सीन को लेकर काफी चर्चा हुई थी।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD