[gtranslate]
entertainment

रोमांटिक लुक वाले शाहिद कपूर की आज है जन्मदिन, फैन्स ने किया ऐसे विश

रोमांटिक लुक वाले शाहिद कपूर की आज है जन्मदिन, फैन्स ने किया ऐसे विश

बाॅलीवुड के चाॅकलेटी ब्वाॅय कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर आज अपना 39वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। शाहिद कपूर को उनके अभिनय के साथ-साथ उनके डांस, लुक, रोमांटिक छवि के लिए जाना जाता है। करीब 30 फिल्मों में काम करने वाले शाहिद का नाम आज इंडस्ट्री में उस मुकाम पर है जहां लोग पोस्टर पर उनका नाम देख सिनेमाघर में खींचे चले जाते हैं।

https://www.instagram.com/p/B6VjCoKnUdN/?utm_source=ig_web_copy_link

सूरज बड़जात्या की 2006 में फिल्म ‘विवाह’ आई, जो बड़ी हिट साबित हुई थी। वहीं 2007 में इम्तियाज अली की ‘जब वी मेट’ फिल्म को शाहिद की अब तक कि यादगार फिल्मों में शुमार किया जा सकता है। शाहिद ने यह शोहरत अचानक ही नहीं पाई बल्कि इसके लिए उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत की है। इन दिनों ‘जर्सी’ की शूटिंग में व्यस्त शाहिद कपूर ने दर्जनों किरदारों से दर्शकों की वाहवाही लूटी है।

https://www.instagram.com/p/B8-p3LVHq4Q/?utm_source=ig_web_copy_link

 

शाहिद की हाल के हिट फिल्मों की बात करें तो ‘कबीर सिंह’ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में एक है। इसके अलावा ‘इश्क-विश्क’ और ‘उड़ता पंजाब’ में वो बेस्ट परफार्मर रहें। बर्थडे के मौके पर उनके फैंस ने प्यार से ट्रीट किया है और बेस्ट विशेज भेजे हैं।

शाहिद कपूर की एक फैन ने तो तस्वीरों का कोलाज बना कर ट्वीट किया और लिखा, “हैप्पी बर्थडे शाहिद कपूर जो हर दिल की धड़कन है। आप सूरज की वो किरण हो जो हमे हमेशा हैप्पी कर देते हो। थैंक यू एक अच्छा इंसान होने के लिए, जो आप हो भी। शाहिद हम आपको दिल से जन्मदिन की बधाई देते हैं। लव यू शाहिद कपूर।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD