बाॅलीवुड के चाॅकलेटी ब्वाॅय कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर आज अपना 39वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। शाहिद कपूर को उनके अभिनय के साथ-साथ उनके डांस, लुक, रोमांटिक छवि के लिए जाना जाता है। करीब 30 फिल्मों में काम करने वाले शाहिद का नाम आज इंडस्ट्री में उस मुकाम पर है जहां लोग पोस्टर पर उनका नाम देख सिनेमाघर में खींचे चले जाते हैं।
https://www.instagram.com/p/B6VjCoKnUdN/?utm_source=ig_web_copy_link
सूरज बड़जात्या की 2006 में फिल्म ‘विवाह’ आई, जो बड़ी हिट साबित हुई थी। वहीं 2007 में इम्तियाज अली की ‘जब वी मेट’ फिल्म को शाहिद की अब तक कि यादगार फिल्मों में शुमार किया जा सकता है। शाहिद ने यह शोहरत अचानक ही नहीं पाई बल्कि इसके लिए उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत की है। इन दिनों ‘जर्सी’ की शूटिंग में व्यस्त शाहिद कपूर ने दर्जनों किरदारों से दर्शकों की वाहवाही लूटी है।
https://www.instagram.com/p/B8-p3LVHq4Q/?utm_source=ig_web_copy_link
शाहिद की हाल के हिट फिल्मों की बात करें तो ‘कबीर सिंह’ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में एक है। इसके अलावा ‘इश्क-विश्क’ और ‘उड़ता पंजाब’ में वो बेस्ट परफार्मर रहें। बर्थडे के मौके पर उनके फैंस ने प्यार से ट्रीट किया है और बेस्ट विशेज भेजे हैं।
#happybirthdayshahidkapoor 🖤
Here wishing to the supremely talented,
the forever charming, most versatile, stunning personality, phenomenal dancer, adorable human being,one of the most hottest, Finest bollywood actor @shahidkapoor a very happy birthday from all #KatrinaKaif fans pic.twitter.com/kc8zqKWYEV— 🥀 (@c_h_i_r_p_s) February 24, 2020
शाहिद कपूर की एक फैन ने तो तस्वीरों का कोलाज बना कर ट्वीट किया और लिखा, “हैप्पी बर्थडे शाहिद कपूर जो हर दिल की धड़कन है। आप सूरज की वो किरण हो जो हमे हमेशा हैप्पी कर देते हो। थैंक यू एक अच्छा इंसान होने के लिए, जो आप हो भी। शाहिद हम आपको दिल से जन्मदिन की बधाई देते हैं। लव यू शाहिद कपूर।”