[gtranslate]
entertainment

आज है फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के ‘कैलेंडर’ का जन्मदिन

आपको 1987 में आई शेखर कपूर द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का ‘कैलेंडर’ क़िरदार तो याद ही होगा। जिसे बखूबी निभाया था अभिनेता सतीश कौशिक ने। आज उन्हीं का जन्म दिन है।निर्देशक शेखर कपूर के साथ ही सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में अपने क़दम रखे थे। उन्होनें सबसे पहले 1983 में शेखर कपूर द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘मासूम’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में काम की शुरुआत की थी और इस फ़िल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था । बतौर निर्देशक सतीश कौशिक की पहली फ़िल्म थी ‘रूप की रानी और चोरों का राजा’ जो 1993 में रिलीज़ हुई थी। सतीश कौशिक अभी तक करीब 80 से अधिक फिल्में कर चुके हैं।
सतीश कौशिक ,दिल्ली के करोलबाग के 45 नंबर नाई वाली गली में लगभग डेढ़ कमरे के घर में रहते थे। उनके लिए करोलबाग से मुंबई तक का सफ़र तय करना इतना आसान नहीं था। तीन भाई,तीन बहन और मम्मी पापा,कुल आठ लोग उसी डेढ़ कमरे के घर में बड़े अभावों में रहते थे। लेकिन उन्हें बचपन से फेमस होने का बड़ा शौक रहा। सिर्फ उनके लिए ही घर में हर रविवार अंग्रेजी अख़बार आता था।बचपन में उनके साथी उन्हें हरा पत्ता नाम से भी बुलाते थे। उसके पीछे यह किस्सा है कि एकबार वे मां के तकिए के नीचे रखे पांच रुपये की नोट को चुरा कर फ़िल्म ‘गाइड’ देखने गए थे। उस समय पांच रुपये की नोट हरे रंग की होती थी।चोरी की यह बाद जब उनके दोस्तों को पता चली तो वे उन्हें ‘हरा पत्ता’ कह कर चिढ़ाते थे।
वे जब दिल्ली से मुंबई आया तो मेरे पास कुल मिलाकर लगभग 800 रुपये ही थे। मैंने 1978 में एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) से अपना ग्रेजुएट पूरा किया। एनएसडी में उन्हें साथ मिला अनुपम खेर और अनिता कंवर जैसे दिग्गज कलाकरों का।
सतीश कौशिक ने अपने निभाये क़िरदारों को जीवंत तरिके से दिखाया है। चाहे वह ‘दीवाना मस्ताना’ का ‘पप्पू पेचर’ हो या बाबा बाटा नन्द स्वामी का मुम्बईया भाषा में रामायण सुनाने का अंदाज। उन्होंने फ़िल्मों के साथ साथ थिएटर का भी अपना रूख हमेशा जारी रखा। फ़िल्म ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित उनकी पहली फ़िल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

उनके जन्म दिवस पर अभिनेता अनुपम खेर ने आज उन्हें बधाई देते हुए ट्वीटर पर एक तसवीर साझा की है और लिखा है,
” ये दो शख़्स एक दूसरे से मई, 1975 में दिल्ली में मिले थे। दोनो ने कुछ करने के सपने देखे थे।अभी भी लगे हुए है पूरी शिद्दत के साथ।45 साल से दोस्ती बरक़रार है। आज दोनो थोड़े डिफ़्रेंट दिखते है। इस फ़ोटो में जिसे आप नहीं पहचान रहे उनका आज बर्थ्डे है। Happy birthday @satishkaushik2 😍 ”


सतीश कौशिक, हमारी ओर से भी आपको जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD