[gtranslate]
entertainment

आज है मकबूल की लेडी मेकबेथ यानि तब्बू का जन्मदिन, जानें उनके फिल्मी करियर और जिंदगी के बारें

ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोई एक्टर्स काफी लंबे समय तक सक्रिय रहे। बहुत कम एक्ट्रेस हैं जिन्हें बॉलीवुड में लंबी पारी खेली हो, नहीं तो ज्यादातर एक्टर्स आती हैं और कुछ समय बाद ऐसे गायब हो जाती हैं जैसे अलाद्दीन का जिन्न। तब्बू उन भाग्यशाली एक्ट्रेस में है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रुप में की थी और आज भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। आज तब्बू का जन्मदिन है, पर क्या आपको पता है उनका असली नाम क्या है। हम आज उनके 50 वें जन्मदिन पर आपको बता रहे है उनका असली नाम और उनके फिल्मी करियर की कहानी।

तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है उनका जन्म 4 नंवबर 1970 को हैदराबाद में एक मुस्लिम फैमली में हुआ। उनके पिता का नाम जमाल अली हाशमी और माता का नाम रिजवाना था। उनके जन्म के कुछ समय बाद ही उनके माता पिता का तलाक हो गया। तब्बू की माता एक स्कूल टीचर थी और उनके दादा गणित के प्रोफेसर और दादी अग्रेजी की प्रोफेसर थी। तब्बू ने अपनी स्कूली पढ़ाई स्ट. ऐन’स हाई स्कूल हैदराबाद से की। तब्बू की यंगर सिस्टर फराह नाज पहले से ही फिल्मों में सक्रिय थी।

1983 में तब्बू मुंबई पहुंची और सेंट ज़ेवियर’स कॉलेज में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। जब वह 14 साल की हुई तो उनको बाल कलाकार के रुप में बाजार फिल्म में एक रोल मिला, उसके बाद उन्होंने देव आनंद की फिल्म हम युवा में उनकी बेटी का रोल किया। एक एक्ट्रेस के तौर पर उनकी पहली फिल्म कुली नंबर वन थी जो तेलुगू में थी। 1987 में प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने दो बड़ी फिल्मों का ऐलान किया। रुप की रानी चोरों का राजा और प्रेम, प्रेम फिल्म में उन्होंने बोनी कपूर के भाई संजय कपूर के आपोजिट रोल किया था। इस फिल्म को बनने के लिए 8 साल लग गए और बोनी प्रोड्क्शन की यह सबसे खराब फिल्मों में एक थी। इस फिल्म के बाद तब्बू का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया था। इसके बाद तब्बू को पहला पहला प्यार में देखा गया, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन तब्बू की एक्टिंग की सभी ने तारीफ की। अजय देवगन स्टारर विजयपथ में तब्बू अजय के आपोजिट थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और तब्बू को इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू आवार्ड से नवाजा गया।

विजयपथ के बाद तब्बू की गाड़ी धीरे-धीरे चलने लगी। हकीकत, जीत, साजन चले ससुराल जैसी फिल्में हिट भी हुई और तब्बू का नाम भी हुआ। फिल्म माचिस जिसे राइटर, डायरेक्टर और शायर गुलजार ने डायरेक्ट किया में तब्बू की एक्टिंग को इतना सराहा गया कि उन्हें इस फिल्म में निभाए गए किरदार के लिए नेशनल आवार्ड मिला। इस फिल्म में उन्होंने सिख विद्रोह के उदय में पकड़ी गई पंजाबी महिला का किरदार निभाया था। 1997 में फिल्म बार्डर जो कि भारत पाकिस्तान के 1971 के युद्ध पर आधारित फिल्म थी उममें तब्बू ने सन्नी देओल की पत्नी का किरदार किया था। रोल बहुत छोटा था लेकिन 1997 की यह सबसे बडी हिट फिल्म साबित हुई और तब्बू को दर्शकों क्रिटिक्स का खूब प्यार मिला।

मधुर भंड़ारकर की फिल्म चांदनी बार में तब्बू ने एक बार डांसर का रोल प्ले किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स के द्दारा इतना पंसद किया गया कि इस फिल्म के लिए भी उन्हें दूसरा नेशनल आवार्ड मिला। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ” “चांदनी बार सभी तरह से तब्बू की फिल्म है और इस पर कोई दो राय नहीं है । उसका प्रदर्शन उच्चतम अंक और निश्चित रूप से, सभी पुरस्कारों का हकदार है । उसका काम निर्दोष है और उसके चरित्र दर्शक के मन पर बनाता है प्रभाव भी एक दर्जी की भूमिका के कारण है”।

फिल्म पर्दे के अलावा भी उनकी निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की, अपनी शादी के लिए वह अजय देवगन को दोषी मानती है। उनका कहना है कि अजय ने मेरी शादी रोक रखी है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में तब्बू ने बताया कि ” अजय देवगन और मेरा कजिन समीर आर्या दोनों पड़ोसी हुआ करते थे। दोनों मुझ पर नजर रखते थे और देखते रहते थे कि कोई लड़का मेरे आसपास तो नहीं घूमता। अगर कोई मेरे आसपास घूमता तो अजय और मेरा कजिन उसे भगा देते थे। इसी कारण मैं अभी तक सिंगल हूं। उन्होंने बताया था कि मैंने कई बार अजय से  इस बारे में बात की लेकिन उन्होंने मेरे लिए कोई लड़का नहीं ढूंढा। अजय के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात करते हुए तब्बू ने कहा था कि हमारे दोनों के रिश्ते काफी मजबूत हैं। पिछले कई सालों से हम दोनों एक साथ फिल्में कर रहे हैं। अजय मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं।

तब्बू की प्रमुख फिल्म चांदनी बार, जीत, विजयपथ, हैदर, हैराफेरी, गोलमाल, मकबूल, चीनी कम, नेमसेक, जय हो, साजन चले ससुराल इत्यादि हैं। हाल ही में तब्बू को सुटैबल बॉय में देखा गया। जिसमें वह ईशान खट्टर के साथ रोमांस करती नजर आती है। फिल्म नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम हो चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD