[gtranslate]
entertainment

फिर दिखी भट्ट परिवार के रिश्तों में दरार

बॉलीवुड में रिश्तों के टूटने की खबरें आम हैं। अक्सर देखा गया है कि जितनी जल्दी यहां रिश्ते बनते हैं, उतनी ही जल्दी ही उनका अंत भी हो जाता है। एक समय था जब दोनों भाई निर्देशक महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हर फिल्म में साथ काम करते थे, लेकिन फिर उनके रिश्तों में ऐसी दरार आई कि महेश भट्ट ‘विशेष फिल्म’ से अलग हो गए। इनका मनमुटाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में चाचा मुकेश भट्ट को आमंत्रित ही नहीं किया गया।

mahesh bhatt

दरअसल, वर्ष 2021 से ही दोनों के बीच की कड़वाहट को सोशल मीडिया पर लगातार देखा और सुना जा रहा था लेकिन दोनों के रिश्तों में आई दरार के बारे में सोशली कोई बात न करने की वजह से इसका खुलासा न हो सका। उसके बाद वर्ष 2022 की शुरुआत में एक इंटरव्यू में मुकेश और महेश भट्ट के बीच चल रहे मनमुटाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि ‘महेश भट्ट और मैं अब साथ में काम नहीं करेंगे। हम दोनों के रिश्ते में कोई दरार नहीं आई है। बस हम दोनों ने सलाह-मशवरे के साथ अपना-अपना बिजनेस अलग कर लिया है। इससे ज्यादा मैं इस मुद्दे पर और कुछ नहीं कह सकता। इसके बारे में सोशल मीडिया पर बात करने के लिए मुझे महेश भट्ट ने कड़े इंस्ट्रक्शन दिए हैं। अब फिल्म्स को मेरे दोनों बच्चे साक्षी और विशेष आगे बढ़ाएंगे और मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि ‘विशेष फिल्म निर्माता’ कंपनी अब मेरी है। मेरे भाई महेश इस कंपनी में मेरे क्रिएटिव कंसल्टेंट बनकर रहें लेकिन अब महेश कंपनी में इस पद पर रहना नहीं चाहते हैं जिस कारण हमने अलग होने का डिसीजन लिया है।’

mukesh bhatt

 

मुकेश भट्ट और महेश भट्ट की फिल्में
बॉलीवुड सिनेमा के भीतर भट्ट परिवार का 1957 के दशक से ही बोल बाला रहा है। दोनों भाइयों ने बहुत सारी फिल्मों का निर्माण किया है। उन्होंने बॉलीवुड सिनेमा को वर्ल्ड वाइड नाम दिलाने में काफी काम किया है। दोनों भाई एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण करते आए हैं। जैसे ‘सड़क-2’ जिसने ब्लॉक बस्टर पर तहलका मचा दिया था। ‘जलेबी’ एक लड़की की ऐसी कहानी जिससे हिंदुस्तान की कितनी ही लड़कियां रिलेट कर पाईं इस फिल्म को भी जनता से काफी प्यार मिला। ‘बेगमजान’ रेडक्लिफ लाइन के ऊपर बनाई गई। बेहद सेंसिटिव मूवी है, ‘हमारी अधूरी कहानी’ जो एक बेहद सेंसिटिव अधूरी लव स्टोरी है। ‘आशिकी-2’ के अलावा कई सिक्वल मूवी जैसे ‘मर्डर’, ‘राज’, ‘जन्नत’ जैसी अनगिनत हिट्स मूवीज साथ में डायरेक्ट की हैं।

 

इमरान हाश्मी ने किया रिएक्ट
जब दोनों के बीच के मनमुटाव की बातें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो अभिनेता इमरान हाशमी, जो फिल्म उद्योग के इन दोनों दिग्गजों के करीबी रिश्तेदार हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा मेरे पास ‘विशेष फिल्म्स’, मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के साथ कई अच्छी यादें हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि हम सभी एक साथ मिलकर फिल्में करें। उनके बीच चल रहे विवादों का वह समाधान करें और फिर से एक साथ आ जाएं, मेरी यही कामना है। मैं यह तो नहीं जानता उनके बीच क्या हुआ लेकिन इसके बारे में जाने बगैर ही कह रहा हूं कि जो भी कुछ हुआ है वह ठीक हो जाए।

लाख कोशिशों के बाद भी उनके बीच के मामलों को अब तक सुलझाया नहीं जा सका है। इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि 14 अप्रैल 2022 को महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट की शादी हुई थी जहां उनके लगभग सभी नजदीकी रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित किया गया था लेकिन सभी की मौजूदगी में सिर्फ एक इंसान की कमी देखा गया था वह है महेश भट्ट। मुकेश भट्ट का भट्ट परिवार की खुशियों में शामिल न होना इस बात का इशारा करती है कि दोनों भाइयों के बीच की दरार को अभी तक भरा नहीं जा सका है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD