[gtranslate]
entertainment Latest news

रानू मंडल के पहले गाने का ट्रेलर हुआ आउट

रानू मंडल और हिमेश रेशमिया के गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ का टीजर बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है|  इस गाने में हिमेश रेशमिया संग नजर आएंगी रानू  मंडल अपनी गायकी से रातो-रात फेमस होने वाली रानू  मंडल के पहले गाने को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं| उनके फैंस को  इस गाने का बहुत बेसब्री से इंतजार था|  उनका इंतजार अब खत्म हो गया है| 
फिल्म  ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का यह पूरा गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ 11 सितंबर को रिलीज होगा| रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं बल्कि तीन-तीन गानो  को रिकॉर्ड किया है| जिसमे  ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘आदत’ और ‘आशिकी में तेरी’ शामिल है| रानू मंडल के इस नायाब  हुनर को देखते हुए उनके काफी सारे फैंस बन चुके हैं|  उनके इस टैलेंट की तारीफ लता मंगेशकर भी कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि कोई भी नक़ल करके ज्यादा दिनों तक सफल नहीं हो सकता है| 

You may also like

MERA DDDD DDD DD