भारत में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,439 हो गई है। इसी बीच बॉलीवुड से खबर आई है कि ज्वैलरी डिजाइनर और सुजैन खान की बहन फराह खान अली के घर में काम करने वाले स्टाफ मेंम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकीरी फराह खान अली ने खुद ट्वीट करके दी।
फराह खान अली ने लिखा, “Covid की खबर वायरस से ज्यादा जल्दी फैल रही है। मेरे घर का एक स्टॉफ मेंम्बर आज कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाया गया। इसलिए मैं उसे फैसिलिटी में भेज रही हूं। हम सबने भी घर में आज कोरोना टेस्ट करवाया और सब क्वारंटीन में जा रहे हैं। सुरक्षित रहें और मजबूत बनें। यह वक्त भी गुजर जाएगा।”
https://twitter.com/FarahKhanAli/status/1250033963940241408
फराह खान अली के ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों सिंगर कनिका कपूर और इसके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी बेटी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 11,439 हो गई है।
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 1,306 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। कोरोना से जंग को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।