बॉलीवुड के दंबग यानि की सलमान खान का ड्राईवर और उनके स्टाफ के दो मेंबर कोरोना पाजिटिव होने के बाद सलमान आइसोलेशन में है, यह खबर झूठी साबित हुई है। इस बात की जानकारी उनके दाएं हेंड शेरा ने बताई। उन्होंने ड्राईवर और उनके स्टाफ के मेंबर की कोरोना पाजिटिव वाली खबरों को खंडन किया है। कुछ रिपोर्टस में दावा किया गया है कि सलमान के ड्राईवर और स्टाफ के कोरोना पाजिटिव आने के बाद पूरा खान परिवार 14 दिन आईसोलेशन में है। लेकिन शेरा ने इन सभी को फेक न्यूज बताया है। मीडिया से बातचीत करते हुए शेरा ने कहा कि ”‘भाई तो फिल्म सिटी में बिग बॉस-14 शूट कर रहे हैं। वे आइसोलेशन में नहीं हैं। बहुत जल्द वे फिल्म सिटी में ही आयुष शर्मा की फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे। भाई का ड्राइवर अशोक बिल्कुल फिट और फाइन है। किसी ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ है।”
शेरा ने आगे बताया कि ”कोरोना की खबर पता नहीं कैसे फैल रही है। मुमकिन है कि किसी और टीम के किसी ड्राइवर वगैरह को कोरोना हुआ होगा। अगर उसे हुआ भी होगा तो उसका संपर्क सलमान भाई से नहीं हुआ। लिहाजा सलमान भाई या उनकी कोर टीम से कोई आइसोलेट नहीं हुआ है।” बता दें कि सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘राधे’ योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म की शूटिंग से समय निकालकर सलमान फेमस टीवी प्रोग्राम बिग बॉस 14 के लिए शूट कर रहे है।