कार्तिक आर्यन की आगामी कॉमेडी फ़िल्म ‘पति, पत्नी और वो’ का पहला गाना ‘धीमें-धीमें’ रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में कार्तिक आर्यन के दो रुप देखने को मिलेंगे और वही इस गाने में फ़िल्म की लीड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे हॉट डांस करती नज़र आ रहीं हैं| गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है गाने को 11 नवम्बर को रिलीज किया गया था और एक ही दिन में गाने ने यूट्यूब पर ग्यारह मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया हैं|
‘धीमें-धीमें’ गाना पहले टोनी कक्कड़ ने गाया था, जो कि लोगो को बहुत पसन्द आया था| ये गाना फ़िल्म की तरह ही रीमेक है। इस रीमेक सॉन्ग को भी टोनी ने ही गाया है। इस बार उनका साथ इस गाने में बहन नेहा कक्कड़ ने दिया हैं| गाने के म्यूजिक और लिरिक्स में भी बदलाव किया गया है। इस गाने का संगीत, तनिष्क बागची और टोनी कक्कड़ ने मिलकर दिया है।
कर्तिक ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा: ‘चिंटू त्यागी को कोई रोको’। इस गाने में कार्तिक के दो रुप नजर आ रहे हैं। गाने के पहले पोर्शन में वह अनन्या पांडे के साथ हैं और उनके साथ वे डैशिंग दिख रहे हैं। वहीं, दूसरे पार्ट में वह भूमि पेडनेकर के साथ हैं और वो जेंटलमैन की तराह डांस करते नज़र आ रहे हैं|