[gtranslate]
entertainment

बनने से पहले ही विवादों में ‘दि दिल्ली फाइल्स’

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर विवादों का सिलसिला थमा भी नहीं था कि अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि बीते दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरीं। कई लोगों ने फिल्म को सच का आईना कहा तो कई ने इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया। हालांकि क्रिटिक्स द्वारा कश्मीर के मुद्दे पर बनी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया है। 14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली है। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ। सिनेमा घर से लेकर संसद तक में फिल्म का जिक्र हुआ। अब एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अपार सफलता को देखते हुए अपनी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का ऐलान किया है। यह फिल्म 1984 में हुए दंगों को लेकर बनाई जा रही है। यानी कश्मीरी पंडितों के पलायान की कहानी को बखूबी दर्शकों तक पहुंचाने के बाद अब विवेक अग्निहोत्री 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों की कहानी बड़े पर्दे पर लाएंगे।

बीते पखवाड़े विवेक अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ बनाने का ऐलान किया। ऐसे में अब महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन ने कहा है कि ‘फिल्मकारों को इस तरह से समाज की शांति भंग नहीं करनी चाहिए। रचनात्मक अभिव्यक्ति और व्यक्तिगत लाभ के लिए सिख विरोधी दंगों जैसी त्रासदी के व्यवसायीकरण का हम कड़ाई से विरोध करते हैं’ महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन के इस बयान पर अब फिल्ममेकर का भी बयान आ गया है।
विवेक अग्निहोत्री ने कहा है, ‘मुझे पता नहीं कि ये कौन-सा संगठन है। मैं एक भारतीय हूं। मैं एक ऐसे देश में रहता हूं, जहां मुझे खुद के विचारों को व्यक्त करने की आजादी है। एक संप्रभु देश का नागरिक होने के चलते मुझे अधिकार है कि मैं खुद की भावनाओं को व्यक्त कर सकता हूं। मैं वह बनाऊंगा जो बनाना चाहता हूं। लोग कयास लगा रहे हैं कि मैं क्या बना सकता हूं, क्या बनाऊंगा? वह ऐसा कर सकते हैं? लेकिन, अंत में सीबीएफसी यह तय करेगा कि मैं किस तरह की फिल्म बनाऊंगा और इसे रिलीज किया जा सकता है या नहीं’ ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पुष्कर नाथ बन लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर अनुपम खेर विवेक अग्निहोत्री की इस नई फिल्म का भी हिस्सा होने जा रहे हैं। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया में इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि वे ‘द दिल्ली फाइल्स’ फिल्म का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक हैं।

अनुपम खेर ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को बधाई देते हुए कहा, ‘द दिल्ली फाइल्स’ के लिए आपको बहुत शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप एक फिल्म मेकर के तौर पर इतिहास के इस पन्ने के साथ भी न्याय करेंगे जिसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं’ अपने इस ट्वीट के साथ अनुपम खेर ने इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD