[gtranslate]
स्टेज डांसर सपना चौधरी के डांस को देखने लोग पागलपन के हद तक पहुंच जाते हैं। उनके शो में जबरदस्त भीड़ होती है। बेशक ये उनके डांस का जादू है। भीड़ और अपनी कला से स्टेज पर सपना चौधरी को टक्कर देने आई हैं मिस पूजा। मिस पूजा लोगों को अपने डांस से नहीं, बल्कि आवाज से दिवाना बनाती हैं। पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस मिस पूजा किसी से कम नहीं। मिस पूजा जब स्टेज पर अपने सुर छेड़ती हैं तो फैंस क्रेजी हो जाते हैं। वहां मौजूद भीड़ अपने आप से थिरकने लगती है। जून में मिस पूजा ने लंदन और ग्लासगो में शो किया था। इस शो का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाला है। इस वीडियो में जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है और फैन्स उनके गानों पर जमकर थिरक रहे हैं। मिस पूजा के शो पर भीड़ को देखकर आप हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी को भूल जाएंगे। मिस पूजा ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘दुनिया में मेरे लिए सबसे बेहतरीन जगह मेरा स्टेज है जहां हर कोई मुझे सुनता है, मैं उन्हें अपनी धुनों पर नाचते हुए देखती हूं, उनकी आंखों में अपने लिए प्यार देखती हूं। सब ईश्वर की मेहर है। इस तरह की जिंदगी के लिए शुक्रिया भगवान। लंदन और ग्लासगो के शो शानदार रहे।’ मिस पूजा पंजाब की जानी-मानी सिंगर हैं, और उनके गाने पंजाब ही नहीं दुनिया भर में जहां भी पंजाबी रहते हैं खूब सुने जाते हैं। यही नहीं, उनकी धुनें इतनी शानदार हैं कि जिन्हें पंजाबी समझ में भी नहीं आती है, उनके पांव भी थिरकने लगते हैं। 37 वर्षीया मिस पूजा का असली नाम गुरिंदर कौर कैंठ है। वे भारत और विदेश में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली फीमेल भांगड़ा आर्टिस्ट हैं। पंजाब के राजपुरा की रहने वाली मिस पूजा ने 2006 में ‘जान तो प्यारी’ सॉन्ग से डेब्यू किया था। 2009 में उनकी सोलो एल्बम ‘रोमांटिक जट्ट’ रिलीज हुई। इसका सॉन्ग ‘दो नैन’ की शूटिंग कनाडा के टोरंटो में हुई थी। मिस पूजा की 2010 में दो फिल्में ‘पंजाबन’ और ‘चन्ना सच्ची मुच्ची’ रिलीज हुई थी। मिस पूजा ने बॉलीवुड में ‘कॉकटेल’ फिल्म में ‘सेकंड हैंड जवानी’ सॉन्ग भी गाया। मिस पूजा सिंगिंग के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम करती हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD