‘पिंक’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से तापसी पन्नू ने हर दिल में जगह बना ली है। हाल ही में तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप की खबर की पुष्टि की है। तापसी पन्नू बैडमिंटन प्लेयर माथियास बो को डेट कर रही हैं। तापसी अपने इस रिश्ते को किसी से छिपाना नहीं चाहती हैं। तापसी के परिवार वालों को भी उनके इस रिश्ते के बारे में पूरी जानकारी है।
तापसी पन्नू की शादी को लेकर उनकी मां निर्मलजीत कौर का कहना है, “मेरी तरफ से तापसी पर शादी का कोई दबाव नहीं है। मैंने कभी कभार शादी को लेकर उससे बात की, लेकिन मेरी तरफ से कोई दबाव नहीं है। ये तापसी पर निर्भर करता है कि वो कब शादी करना चाहती है।”
अपनी मां की बात पर तापसी का कहना है, “मेरे परिवार की तरफ से वाकई में मुझे शादी का कोई दबाव नहीं है। मेरे परिवार वाले मुझे शादीशुदा देखना चाहते हैं। लेकिन कभी ऐसा नहीं कहते कि अभी करना है नहीं तो ऐसा वैसा हो जाएगा।”
तापसी के फिल्मों की बात करें तो इस साल की शुरूआत में वो फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आई थीं। इसके अलावा आने वाले दिनों में वो ‘हसीन दिलरुबा’, ‘लूप लपेटा’ और ‘शाबाश मिट्ठू’ फिल्म में नजर आएंगी। फिलहाल को तापसी अपने करियर पर पूरा फोकस कर रही हैं।
तापसी पन्नू की शादी को लेकर उनके परिवार वाले ही नहीं फैंस भी खासे उत्सुक हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था।