[gtranslate]
entertainment

रिया के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर, लोगों का फूटा गुस्सा

जनार्दन कुमार सिंह

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर तो कभी सामाजिक मुद्दों को लेकर। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। स्वरा का एक ट्वीट उन पर भारी पड़ गया है। इस ट्वीट को लेकर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।


दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच के दौरान कई मोड़ आए। जिसे लेकर अब सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती से सीबीआई और ईडी की पूछताछ चल रही है। इसी बीच रिया के समर्थन में आई स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट में लिखा, ‘रिया को एक अजीब और खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है जिसका नेतृत्व एक भीड़तंत्र द्वारा किया जा रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इस ओर ध्यान देगा और फर्जी खबर बनाने वालों और साजिश भरी कहानियों की रचना करने वाली रिपूपलिक, पूपइंडिया सहित सभी पर शिकंजा कसेगी।’ इसी कड़ी में स्वरा ने एक ट्वीट और किया जिसमें उन्होंने भीड़तंत्र को लेकर राजहंस सेठ की कविता की कुछ लाइनें लिखीं :

हवा

जिस ओर चाहे

बादल

जाते हैं उसी ओर

वे

हवा का प्रतिरोध नहीं करते

और

विपरीत तो कतई नहीं जाते

बिल्कुल भी नहीं

भले ही

कितने भी पानीदार हों!

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘आपने जो भी संघर्ष किया है, वह बेकार है। लोग आपको एक अभिनेत्री के रूप में पसंद करने के बजाय, आपकी सोच के लिए नफरत करते हैं। आपको सिर्फ अपने बॉलीवुड दोस्तों से ही प्यार है, अफसोस की बात है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या आप सुशांत के परिवार और उन लाखों लोगों के दर्द को दर्द महसूस कर सकते हैं, जो सुशांत के लिए न्याय की तलाश में हैं। क्या आपको पता भी है कि सुशांत और उसके परिवार के साथ रिया ने क्या किया। अगर मीडिया इस सच्चाई को सबके सामने बाहर लाने की कोशिश कर रहा है तो इसमें गलत क्या है?’

 

यही नहीं इससे पहले भी सुशांत के सुसाइड मामले में बी टाउन में नेपोटिज्म को लेकर पूरे देश के लोगों ने काफी गुस्सा जाहिर किया था। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों में भी बहस छिड़ी हुई थी। तब अभिनेत्री कंगना रनौत ने सबसे आगे आकर बॉलीवुड में परिवारवाद और गैंगबाजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। तब भी करण जौहर के समर्थन में आई स्वरा भास्कर अपने एक ट्वीट को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘किसी की मौत के लिए इंडस्ट्री के लोगों को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।’ इस पर स्वरा को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा और कंगना रनौत ने तो उन्हें सीधे तौर पर चापलूस कह डाला था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD