बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसने यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा लाइक पाने वाले ट्रेलर में जगह बना ली है। ट्रेलर ने हॉलीवुड की प्रसिद्ध सीरिज एवेंजर्स एडंगेम और इंफिनिटी वॉर को पीछे छोड़ दिया है।
सोमवार को दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर को शाम 4 बजे फॉक्स स्टॉर के ऑफिसियल यूट्यूब पर डाला गया था। शुरु के 21 घंटो में ट्रेलर को 5.5 मिलियन लाइक्स मिले थे।
वहीं एवेंजर्स एंडगेम जो 2018 में आई थी, उसके ट्रेलर को अब तक 3.2 मिलियन लाइक्स मिल सके है। इंफिनिटी वॉर के ट्रेलर को 3.6 मिलियन लाइक्स मिले है। वहीं दिल बेचारा के ट्रेलर को ढाई करोड़ यानि 25 मिलियन लोगों देख चुके है।
दिल बेचारा में सुशांत के साथ सजना साघी काम कर रही है। ट्रेलर में काफी बेहतरीन डायलॉग्स है। फिल्म में संजना सांघी किज्जी को रोल प्ले कर रही है जो एक कैंसर से पीड़ित है और अपनी लाइफ से काफी नाराज है। दूसरी तरफ किज्जी के बिल्कुल उलट मैनी का किरदार है जिसे सुशांत ने निभाया है। मैनी भी एक भयांकर बीमारी से जूझ रहा है परंतु अपनी लाइफ में हमेशा पॉजिटिव रहता है।
फिल्म डिजीटल प्लेटफॉर्म डिज्नी पर 24 जुलाई को रिलीज होगी। ट्रेलर में काफी अच्छे डॉयलाग्स भी है। एक डायलॉग्स में सुशांत कहते है कि जन्म कब लेना है और मरना कब है हम डिसाइड नही करते, पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते है।
फिल्म को कास्टिंग डायरेक्टर से डायरेक्टर बन रहे मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है। मुकेश की यह पहली फिल्म में इसे वो डायरेक्ट कर रहे है। इससें पहले मुकेश ने काफी बड़ी और सुपरहिट फिल्मों के लिए कास्टिंग का काम किया है।
फिल्म जॉन ग्रीन के नॉवेल द फॉल्ट पर आधारित है। इससें पहले इस नॉवेल पर हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। पहले इस फिल्म का नाम किजी और मैनी रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर दिल बेचारा रख दिया गया।
सुशांत के फैंस चाहते थे कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो, लेकिन देश में कोरोना महामारी के कारण सिनेमाहाल को बंद कर दिया गया है। अब फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।