- जनार्दन कुमार सिंह
वे चले गए, मगर उनकी फिल्में रुकी नहीं। करोड़ों फैंस उनकी इन फिल्मों का आनंद ले सकेंगे
एक कहावत है कि किसी के न रहने पर कोई काम रुकता नहीं है, बल्कि निर्बाध जारी रहता है। भले ही उसमें समय ज्यादा लगे, लेकिन वह पूरा अवश्य होता है। चाहे वह घर का काम हो, ऑफिस का हो, वर्क शॉप का हो या फिर बॉलीवुड में फिल्मों का। कोई न कोई उसे जरूर पूरा करता है। काम वही होता है बस उसे पूरा करने वाला कोई और होता है। ऐसे ही कुछ बॉलीवुड हस्तियों के जाने के बाद उनके अधूरे टीवी धारावाहिक, शो या फिल्मों संग देखने को मिल रहा है। पिछले दो सालों में कई बॉलीवुड हस्तियों का असमय निधन हो गया जिनके हाथ में कई ऐसी प्रोजेक्ट थे। इनमें कुछ खास नाम हैं चिंटू जी यानी ऋषि कपूर, इरफान खान और सुशांत सिंह राजपूत। हालांकि सुशांत के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं था, लेकिन चर्चा थी कि इरफान खान के अधूरे प्रोजेक्ट पर सुशांत काम करेंगे, मगर यह प्रोजेक्ट हाथ आने से पहले ही सुशांत भी इस दुनिया को अलविदा कह चले गए। अब इसी कड़ी में एक और नया नाम जुड़ गया है। ‘कलर्स टीवी’ के प्रसिद्ध धारावाहिक ‘बालिका वधु’ से छोटे पर्दे से होते हुए बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का। सिद्धार्थ की आकस्मिक मौत ने उनके फैंस से लेकर पूरी इंडस्ट्री तक को हिलाकर रख दिया है।
टीवी धारावाहिक हैंडसम-हंसमुख-हजवैंड और बिग बॉस-13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के पास कई ओटीटी प्रोजेक्ट और टीवी शोज थे जिन्हें वे बीच में ही छोड़कर चले गए। दरअसल, 2
सितंबर 2021 की रात सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गई। वे मात्र 40 वर्ष के थे। इतनी कम उम्र में ही उनका करियर आसमान छू रहा था। सिद्धार्थ एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। जिन्हें वे अधूरा छोड़ गए। जिनमें वे जल्द ही नजर आने वाले थे। पिछले दिनों काफी चर्चा थी कि टीवी अदाकारा जेनिफर विंगेट और सिद्धार्थ शुक्ला एक ओटीटी प्रोजेक्ट्स के लिए एक साथ आने वाले थे। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी था। यही नहीं खबरें तो यह भी थी कि जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ भी सिद्धार्थ शुक्ला काम करने वाले थे। इन दोनों के साथ अभिनेत्री मोनिका डोगरा एक ओटीटी शो को लेकर चर्चा में थी। ये शो ‘डिज्नी प्लस हॉट स्टार’ पर रिलीज होना था।
कुछ दिन पहले चर्चा यह भी रही कि सिद्धार्थ शुक्ला अपनी बेस्ट फ्रेंड और बिग बॉस-13 की कॉन्टेस्ट शहनाज गिल के साथ भी एक ओटीटी शो में नजर आने वाले थे। इन दोनों की कमेस्ट्री को लेकर निर्माता सौरभ तिवारी एक वेब सीरीज भी प्लान कर रहे थे। यही नहीं ओटीटी शोज के अलावा सिद्धार्थ बहुत जल्द ही शहनाज गिल के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने वाले थे। ‘भुला दूंगा’ और ‘शोणा- शोणा’ की सुपर सक्सेस के बाद इस हिट जोड़ी को लेकर एक और म्यूजिक वीडियो की तैयारी की जा रही थी। सिद्धार्थ का अगला शो एमटीवी की ‘ऐस ऑफ स्पेश’ था, जिसको लेकर कहा जा रहा था कि इसका नेक्सट सीजन विकास गुप्ता की जगह सिद्धार्थ शुक्ला होस्ट करेंगे। हालांकि अब सिद्धार्थ नहीं रहे तो अगला सीजन विकास गुप्ता होस्ट करेंगे।
पिछले साल अप्रैल के आखिरी दिनों में अभिनेता इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए। एक अभिनेता के तौर पर वे सबके दिलों पर राज करते थे। अपने पीछे वह कई यादें छोड़ गए और इसके साथ ही एक फिल्म भी जिसमें वे अभिनय करने वाले थे। उन्हें ध्यान में रखकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी गई थी। इसी बीच उनके निधन की खबर आई और तब लगने लगा कि अब ये फिल्म नहीं बनेगी। फिर तय किया गया कि इस फिल्म को पूरा किया जाएगा और इसके लिए इरफान खान की जगह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम फाइनल कर लिया गया था। मगर इरफान खान के निधन के ठीक डेढ़ महीने बाद ही सुशांत सिंह की भी अचानक मौत हो गई। फिल्म का नाम ‘इमरजेंसी’ रखा गया था। हालांकि आधिकारिक तौर पर फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई थी।
दर्शक इरफान खान का गम भुला भी नहीं पाए थे कि अगले ही दिन सुबह-सुबह यानी 30 अप्रैल को एक और अभिनेता ऋषि कपूर के जाने की खबर आती है। वे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे। पिछले दो साल से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। अपने जीवन के अंतिम दिनों में वे निर्देशक हितेश भाटिया की फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ कर रहे थे जिसकी ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी थी। अब भले ही वे इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके करोड़ों फैंस उनकी अंतिम और अधूरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ को सिनेमाघरों में देख पाएंगे। फिल्म के निर्माता ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि के तौर पर विजुअल इफेक्ट के सहारे और स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से फिल्म की अधूरी शूटिंग को पूरा कर लिया है। ‘शर्माजी नमकीन’ का फर्स्ट लुक 4 सिंबर 2021 यानी कि ऋषि कपूर के जन्मदिन पर जारी कर दिया गया है। फिल्म की अधूरी शूटिंग को पूरा करने के लिए ऋषि कपूर की जगह लिया गया है जाने-माने अभिनेता परेश रावल को। ये फिल्म उनके फैंस के लिए अंतिम अलविदा और श्रद्धांजलि कहने का एकमात्र मौका है।
छोटी-सी उम्र में तेलगु फिल्म ‘बोबिली राजा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या भारती ने महज तीन साल में 21 फिल्मों में काम किया था, जिसमें तेरह बॉलीवुड की थी जिनमें से ज्यादातर हिट रही। 1993 में दिव्या की मौत के समय उसके पास 10 फिल्में थी जिसमें दो ‘शतरंज’ और ‘रंग’ उसी साल रिलीज हुई। बाकी 8 फिल्में अधूरी रह गई थी। जिन्हें दूसरी अभिनेत्रियों संग फिल्माया गया। इनमें शामिल है रवीना टंडन ‘मोहरा’, श्रीदेवी ‘लाडला’, पूजा भट्ट ‘अंगरक्षक’, रेखा ‘कर्तव्य’, तब्बू ‘विजयपथ’, करीना कपूर ‘हलचल’, मनीषा कोइराला ‘धनवान’ और ममता कुलकर्णी ‘आंदोलन’ इत्यादि। इसके अलावा तीन और फिल्में थी जो कभी रिलीज ही नहीं हुई।
… और तेरहवीं पर लौट आए सिद्धार्थ
सोशल मीडिया लोगों को एक ऐसा प्लेटफार्म मिल गया है जिस पर हर कोई अपनी एक्टिविटी के फोटो, वीडियो शेयर करते हैं। कहा जाता है एक रास्ता बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है। पिछले साल टिक-टॉक जैसे कई प्लेटफार्म भारत में बैन हो गए हैं जिसके बाद अब मॉज, शॉट्स, रिल्स जैसे तमाम तरह के प्लेटफार्म आ गए हैं, जिनके जरिए लोग सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं। आए दिन लोगों के वीडियो वायरल हो चर्चा में बने रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि यह कोई और नहीं, बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला है। अभी सिद्धार्थ की तेरहवीं हुई नहीं कि इसी बीच उनके हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल इस शख्स का नाम चंदन है। लोग इसे सिद्धार्थ का हमशक्ल कह रहे हैं। चंदन खुद सिद्धार्थ के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी स्टाइल को कॉपी करते हैं। चंदन का लुक, बॉडी, पर्सनालिटी, बोलने का स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस बिल्कुल सिद्धार्थ जैसा ही है। वायरल वीडियो में चंदन सिद्धार्थ की लिपसिंक भी कर रहे होते हैं। ऐसा लगता है जैसे सिद्धार्थ ही हों। इंस्टा पर वीडियो देख फैंस भी इमोशनल हो गए। कई फैंस तो चंदन में सिद्धर्थ को देख रहे हैं। कई फैंस कह रहे हैं कि सिद्धार्थ कहीं नहीं गए वो यही हैं। यही कारण है कि चंदन की इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। अचानक ही चंदन की पॉपुलैरिटी एकदम से बढ़ गई है। कहा तो यह भी जा रहा है कि सिद्धार्थ के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए चंदन को लिया जाएगा।