[gtranslate]
entertainment

किस्सा ‘किस’ का

वर्ष 1933 में एक फिल्म आई थी ‘कर्मा’, जिसकी अभिनेत्री देविका रानी और हीरो थे हिमांशु राय। इस फिल्म में देविका ने चार मिनट का लंबा किसिंग सीन दिया था। फिल्म जब रिलीज हुई तो हर तरफ बवाल खड़ा हो गया था। लेकिन अब यह चलन धीरे-धीरे टीवी सितारों में भी नजर आने लगा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि टीवी सितारे भी अब सिनेमा कलाकारों की राह पर चल पड़े हैं

 

सिनेमा जगत में फिल्मी सितारों को आपने सरेआम किस करते देखा होगा। बॉलीवुड फिल्मों में जब इमरान हाशमी ने दस्तक दी, उन्होंने फिल्मों में एक के बाद एक किसिंग सीन देकर हलचल मचा दी थी। इमरान की इस बेबाकी का असर यह हुआ कि उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग तक मिल गया। हालांकि इससे पहले राजा हिंदुस्तानी, बॉबी और अन्य कुछ फिल्मों के किसिंग सीन खूब चर्चा में रहे थे। लेकिन हिंदी सिनेमा में किसिंग सीन की शुरुआत देश की आजादी से पहले ही फिल्माया जा चुका है। साल था 1933 का और फिल्म थी ‘कर्मा’, जिसकी अभिनेत्री थीं देविका रानी और हीरो थे हिमांशु राय। वर्ष 1933 में आई ‘कर्मा’ में देविका रानी ने चार मिनट का लंबा किसिंग सीन दिया था। फिल्म जब रिलीज हुई तो इस फिल्म और सीन ने हर तरफ बवाल खड़ा कर दिया था। लेकिन अब यह चलन धीरे-धीरे टीवी सितारों में भी नजर आने लगा है। यहां तक कि ये सितारें पब्लिक प्लेस में भी लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि पब्लिक प्लेस छोड़ ये लोग अपने परिवार के सामने भी किस करने से नहीं शरमाते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि टीवी सितारे भी अब सिनेमा कलाकारों की राह पर चल पड़े हैं।

इसमें नागिन-6 के कलाकार तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा से लेकर ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट तक शामिल हैं। सबसे पहले बात करते हैं हाल में पब्लिक प्लेस में किस करते नजर आए करण कुंद्रा और तेजस्वी

नील भट्ट संग ऐश्वर्या शर्मप्रकाश की।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश : टीवी दुनिया के लोकप्रिय प्रेमी जोड़ा करण कुंद्रा और तेजस्वी पहली बार बिग बॉस के घर में एक-दूजे के करीब आए थे। इन दोनों को कई बार एक साथ घूमते हुए भी देखा गया। इन दोनों का हाल में किस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियों में इलेक्ट्रॉनिक सीढ़ी में तेजस्वी नीचे से ऊपर की ओर जबकि कुंद्रा ऊपर से नीचे की ओर आते दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों एक प्वाइंट पर आकर किस करते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। इससे पहले भी इनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक पार्टी में हैं। जैसे ही फोटोग्राफर उनकी तरफ कैमरे को फोकस करता है, ये दोनों एक-दूजे को किस करने लगते हैं उनका यह फोटो भी खूब वायरल हो रहा है।

 

दिलजीत कौर निखिल पटेल

दलजीत कौर और निखिल पटेल : अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर दलजीत कौर और निखिल पटेल ने लिपलॉक किया था। जब दोनों एक दूसरे के साथ किस कर रहे थे तो वहां परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद दोनों जब हनीमून पर गए तो पब्लिक प्लेस में किस करते हुए देखे गए थे। इससे पहले भी कई मौकों पर वे एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए। शादी के बाद कैमरे के सामने दलजीत का पति को किस करना उनके प्रशंसकों को पसंद नहीं आ रहा है।

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट : टीवी सीरियल का यह प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे को लिपलॉक करते हुए कई बार देखा गया है। नव वर्ष के मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को बाहों में लिए हुए खूब फोटो सोशल मीडिया पर डाले थे जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब तहलका मचाया था। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में मुख्य किरदार में हैं। नील इस सीरियल में आईपीएस अधिकारी विराट चव्हाण का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं ऐश्वर्या शर्मा पत्रलेखा उर्फ ‘पाखी’ के किरदार में नजर आ रही हैं। शुरुआत में इनकी प्रेम कहानी धारावाहिक में दिखाई गई थी लेकिन बाद में पाखी की शादी विराट के बड़े भाई सम्राट से हो जाती है। हालांकि असल जिंदगी में भी विराट और पाखी शादी के बंधन में बंध गए हैं।

 

 

 

पवित्रा पुनिया और एजाज खान : ‘लव यू जिंदगी’, ‘संवारे सबके सपने . . . ‘प्रीतो’ से लेकर ‘ये है मोहब्बतें’ में नजर आ चुकी पवित्रा पुनिया का रिश्ता टीवी कलाकार एजाज खान के साथ है। इन दोनों के लिपलॉक करते

एजाज खान संग पवित्रा पुनिया

हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है जिस पर लोगों ने खूब कमेंट भी किए हैं। इन दोनों ने बिग बॉस के सीजन-14 में बतौर प्रतियोगी एंट्री ली थी। बिग बॉस में ही दोनों को प्यार हुआ था। इसका इजहार दोनों ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला

कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला : टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की मशहूर कलाकार कृष्णा मुखर्जी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला के साथ सात फेरे लिए। इस खुशी के मौके पर दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर अब इसके वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं इनमें से एक फोटो में वे चिराग को किस करती नजर आ रही हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कम से कम परिवार के सामने तो शर्म कर लेते।

 

 

 


रोहन प्रीत सिंह और नेहा कक्कड़

नेहा ककड़ और रोहन प्रीत : बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। लेकिन जब से उनकी शादी हुई है तभी से नेहा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ पति रोहन प्रीत सिंह के साथ पेरिस वेकेशंस की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रोहन और नेहा दोनों एफिल टावर के सामने बेहद रोमांटिक अंदाज में खड़े नजर आ रहे हैं। नेहा ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है और वे अपने पति के साथ लिपलॉक करती नजर रही हैं। नेहा और रोहन प्रीत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।

 

 

 

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD