[gtranslate]
entertainment

शादी के पवित्र बंधन में बंधते सितारे

शादियों का मौसम आते ही हर जगह खुशियों का माहौल है। बॉलीवुड और टीवी घराने में शादी की शहनाईयां। कोरोना काल की वजह से कई सितारों ने अपनी शादी को टाल दिया था। लेकिन जैसे ही हालात सामान्य होने शुरू हुए तो इन सितारों के घर भी शादी के संगीत सुनाई पड़ने लगी है। कई सितारे शादी के बंधन में बांध चुके हैं। तो कई तैयारी कर रहे हैं।

 

हाल में हुई अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी काफी चर्चा में रही। दोनों कपल 15 नवंबर को चंडीगढ़ में हुई है। बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की इनमे प्रीति जिंटा, कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, आलिआ भट्ट, तापसी पन्नू, सोनम कपूर, कृति सेनन, दिआ मिर्जा, नुशरत भारुच्चा, अनिल कपूर प्रमुख हैं। कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी।

शादी समारोह में राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले 11 वर्षों से रिलेशनशिप में रह रहे थे। राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि मैंने ”हर चीज से शादी कर ली है। चाहे वो मेरी प्रेमी, मेरा साथी, मेरा परिवार, मेरा क्राइम पार्टनर, मेरी आत्म साथी हो। मैं बहुत खुश हूं।”

इन घरों में बजने वाली है शादी की शहनाई

बॉलीवुड के चर्चित लव बर्ड्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले तैयार है। विक्की और कैटरीना काफी दिनों से रिलेशनशिप में थे। लेकिन इन दोनों कभी भी अपनी रिलेशनशिप को सार्वजनिक नहीं किया। लेकिन अब उन खबरों पर मोहर लग गया है। दोनों कपल की इंगेजमेंट हो गयी है। शादी की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। खबरों के मुताबिक दोनों के परिवार गुपचुप रहकर शादियों की तैयार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।

सीरियल ‘इश्क में मर जावां 2’ में नजर आ चुके टीवी एक्टर विशाल वशिष्ठ ने भी शादी कर ली है। विशाल वशिष्ठ ने 15 नवंबर को सात फेरे लिए हैं।

सीरियल ‘दो दिल एक जान’ में नजर आ चुकी अदाकारा निकिता शर्मा ने भी हालही में शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर निकिता शर्मा की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

 

टीवी के जाने- माने कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने भी 15 नवंबर को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर ली हैं। बीते दिन पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने अपनी मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया था। इस समारोह के कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ स्टार श्रद्धा आर्या की शादी की रस्मों का आगाज हो चुका है। श्रद्धा आर्या भी शादी के बंधन में बंध गयी है। कुछ समय पहले ही श्रद्धा आर्या ने अपने पति की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है।

श्रद्धा आर्या के तुरंत बाद उनके को स्टार संजय गगनानी और पूनम प्रीत सात फेरे लेने वाले हैं। संजय गगनानी और पूनम प्रीत दिल्ली में 27 नवंबर को शादी करेंगे। जिसके बाद संजय गगनानी और पूनम प्रीत 28 नवंबर को अपने मेहमानों को एक शानदार रिसेप्शन पार्टी देने वाली हैं।

टीवी की ‘नागि’न शायंतनी घोष भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शायंतनी घोष 5 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेंगी।

‘पवित्र रिश्ता’ स्टार अंकिता लोखंडे दिसंबर 2021 में शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी की रस्में 12,13,14 दिसंबर को है। हाल ही में अंकिता लोखंडे अपनी शादी की शॉपिंग करती नज़र भी आई थीं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD