[gtranslate]
entertainment

नेपोटिज्म के बहस में सोनम कपूर भी कूदीं, ट्विटर पर लिखी ये बात

नेपोटिज्म के बहस में सोनम कपूर भी कूदीं, ट्विटर पर लिखी ये बात

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने फिल्म इंडस्ट्री को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। नेपोटिज्म पर लगातार बहस जारी है। हाल ही में सोनम कपूर ने भी नेपोटिज्म को लेकर एक ट्वीट शेयर किया है। सोशल मीडिया पर सोनम कपूर को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। इस नफरत के चलते सोनम कपूर ने हाल ही में अपना कॉमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया।

सोनम कपूर ने ट्विटर पर इस नफरत पर एक पोस्ट शेयर की है। साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए लिखा, “आज फादर्स डे के दिन मैं एक चीज कहना चाहती हूं। हां, मैं अपने पिता की बेटी हूं, हां, मैं उनकी वजह से यहां पर हूं और मुझे इस बात पर गर्व है। इसमें मेरी कोई बेइज्जती नहीं। मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है और हमें यहां तक पहुंचाया है। यह मेरा कर्म है जो मैं यहां हूं और उनके घर में पैदा हुई हूं। मुझे अपने पिता की बेटी होने पर गर्व है।”

इससे पहले सोनम कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि किसी की मौत पर उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड, परिवार, साथ काम करने वाले लोगों को दोष देना अज्ञानता है।

दूसरी तरफ कंगना ने सुशांत के आत्महत्या करने पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर निशाना साधा है। कंगना की टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन कुछ जो इस मामले में माहिर है कि किस तरह पैनल नैरेटिव चलाना है वे बता रहे हैं कि कुछ लोगों का दिमाग कमजोर होता है वे डिप्रेशन में आ जाते हैं और सुसाइड कर लेते हैं। वह इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम का रैंक होल्डर है। उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। उनके लास्ट पोस्ट देखिए। वह लोगों से कह रहे हैं कि मेरी फिल्में देखिए। मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे निकाल दिया जाएगा इंडस्ट्री से। अपने इंटरव्यू में वह जाहिर कर रहे हैं कि मुझे क्यों नहीं इंडस्ट्री अपनाती है। तो इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है। वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड मिलते हैं।’

You may also like

MERA DDDD DDD DD