[gtranslate]
entertainment

अश्लीलता की ओर सोशल मीडिया

आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सोशल मीडिया एक अच्छा रास्ता है अपने दोस्तों या प्रियजनों से टच में रहने का। हम एक-दूसरे से मिलें या न मिलें, हमें एक- दूसरे की जिंदगी में क्या चल रहा है, ये हमारे सोशल मीडिया के स्टेटस के जरिए ही पता चल जाता है। जब से टिकटॉक बैन हुआ और उसके बाद इंस्टाग्राम ने रील्स फीचर लांच की, तब से एक नया ही भारत देखने को मिल रहा है। यहां तक कि व्यूज और फॉलोवर्स के लिए लोग अश्लीलता की सारी हदें पार कर रहे हैं

आज के समय में हर व्यक्ति का सोशल मीडिया पर अकाउंट है। यह अपनी भावनाओं व विचारों को व्यक्त करने का एक अच्छा माध्यम है। साथ ही इसकी मदद से व्यक्ति देश- दुनिया में बैठे किसी भी व्यक्ति के साथ जुड़ सकता है। सोशल मीडिया आज एक बेहद ही मजबूत प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है, लेकिन इसके फायदे के साथ-साथ नुकसान भी कम नहीं हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम आते ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर आंखों के आगे आ जाते हैं। पुराने दोस्तों को ढूंढ़ना हो या नए दोस्त बनाना हो इसके लिए आज के युग में फेसबुक बहुत काम की चीज साबित हुई है। आजकल की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में सोशल मीडिया एक अच्छा रास्ता है अपने दोस्तों या प्रियजनों से टच में रहने का। हम एक-दूसरे से मिलें या न मिलें लेकिन हमें एक-दूसरे की जिंदगी में क्या चल रहा है, ये हमारे सोशल मीडिया के स्टेटस के जरिए ही पता चल जाता है।

पहले जिंदगी की तीन मूलभूत आवश्यकताएं हुआ करती थीं रोटी, कपड़ा और मकान। लेकिन अब इसमें चौथी सबसे जरूरी चीज शामिल हो गई है सोशल मीडिया। हम खाने के बिना रह लेंगे मगर इसके बिना नहीं रह सकते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि सोशल मीडिया की तरफ लोगों का झुकाव क्यों? दरअसल, हम इतने खाली और खोखले हो चुके हैं, जिसकी वजह से हमें ये सोशल मीडिया रूपी खाल ओढ़नी पड़ रही है, ताकि किसी को यह पता न चल सके कि हम कितने अकेले और उदास हैं। सोशल मीडिया पर लोग झूठे पोस्ट करते हैं, जिनका उनकी असल जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं होता है। व्यक्तिगत लाइफ में इंसान रो रहा है, पर यहां रुहैप्पीफेस जरूर शेयर करेगा। सोशल मीडिया और झूठ दोनों एक ही हैं पर फिर भी क्या करें? हम इंसानों को झूठे दिखावे की आदत जो पड़ गई है। यहां तक तो भी ठीक था, मगर अब यह जगह अश्लीलता में बदलती जा रही है, यहां तक कि सोशल मीडिया पोर्न वेबसाइट के रास्ते पर ही निकल पड़ा है।

गौरतलब है कि टिकटॉक जब से बैन हुआ इंडिया में और उसके बाद इंस्टाग्राम ने रील्स फीचर लांच की, तब से एक नया ही भारत देखने को मिल रहा है। व्यूज और फॉलोवर्स के लिए लोग नंगे हो रहे हैं, मां-बेटे अश्लील वीडियो क्लिप बना कर डाल रहे हैं, छोटे बच्चे जिनकी पढ़ाई करने की उम्र है वह शादी कर रहे हैं और रील्स बना रहे हैं। यहां आपको सब कुछ मिलेगा बस आपको एक ही चीज नहीं मिलेंगी और वह है टैलेंट। अगर किसी में वह होता है तो वह दब जाता है, ऐसे घटिया वीडियो क्लिप्स के कारण, क्योंकि लोगों को भी तो वल्गैरिटी ही देखनी है। यह कहने में जरा भी संकोच नहीं होगा कि अगर यह सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म किसी और चीज में तब्दील हो जाए, तो सोशल मीडिया गंदगी का अड्डा हो जाएगा। यहां पर अब जो जितना नंगा है, उसके फॉलोवर उतने ही ज्यादा हैं। कम समय में सेलिब्रिटी बनना और ब्लू टिक मिलने का ऐसा नशा चढ़ा है।

सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने और ट्रैफिक इकठ्ठा करने में युवा तरह-तरह की तकनीक अपनाते हैं। जहां सोशल मीडिया पर कुछ क्रिएटर अच्छी और क्रिएटिव वीडियोज बनाते हैं वही दूसरी तरफ थोड़ा-सा फेम पाने के लिए कुछ क्रिएटर जल्दी और आसान रास्ता अपनाते हुए अश्लील वीडियो बनाना पसंद करते हैं। फॉलोवर्स बढ़ाने और नाम कमाने का यह बढ़ता ट्रेंड तेजी से युवाओं को अपने जाल में कैद करता जा रहा है। देश के युवाओं को देश का भविष्य कहा जाता है लेकिन युवाओं ने सोशल मीडिया की जिन्दगी को इतना महत्वपूर्ण बना लिया है कि वह देश के लिए तो नहीं लेकिन फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को उतारू हैं।

लड़के नए-नए ट्रेंड और कारनामे के सोशल मीडिया पर ट्रैफिक इकठ्ठा करने के चक्कर में कई बार जान की बाजी लगाते हुए देखे गए हैं। बल्कि कई युवाओं की इन कारनामों की वजह से जान तक चली गई है। वहीं लड़कियां सोशल मीडिया पर नाम कमाने के लिए अश्लीलता की हद पार करने के लिए भी तैयार हो जाती हैं। इनमें कुछ ऐसी लड़कियां शामिल हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर अश्लीलता की सारी हदें पार कर रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने वाली आईटी कंपनियों को आईटी एक्ट के तहत बहुत सारी जिम्मेदारियों से छूट मिली हुई है, जिसके चलते वह केवल अपनी कंपनी का लाभ बढ़ाने में लगे रहते हैं और खर्च से बचने के लिए सोशल मीडिया के इस बड़े प्लेटफॉर्म को अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में फ्री छोड़ देते हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत कार्यों के लिए धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है, षड्यंत्रकारी लोग विभिन्न फर्जी नामों से आईडी बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गलत अनैतिक मकसद पूरा करते हैं और बड़े पैमाने पर लोग पोस्ट को लाइक, कमेंट व शेयर करके अंजाने में उनका सहयोगी बन जाते हैं। आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने वाली आईटी कंपनियों को यह समझना होगा कि अगर इस तरह से ही उनके प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता, नफरती व जहरीली सोच और असभ्यता का प्रचार-प्रसार होता रहा तो वह दिन दूर नहीं है जब सभ्य समाज के अधिकांश सभ्य लोग सोशल मीडिया से पूरी तरह से किनारा करने लगेंगे। इनमें सबसे पहला नाम है नेता सिंह का।

नेहा सिंह : अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ इस तरह की वीडियो बनाती हैं जिसमें इनके शरीर के अंग पूरी तरह हाईलाइट होते हैं। कैमरे के फोकस के साथ-साथ कैमरे के सामने अपने शरीर के अंगों को इस तरह मूव करती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें देखे और फॉलो करें। इनकी इसी तरह की वीडियो के कारण इनके बहुत ही जल्दी काफी फॉलोवर्स इकट्ठा हो गए हैं।

सैसी पूनम : सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो अपलोड करती हैं कि उन्हें कंटेंट वीडियो नहीं बल्कि पोर्न वीडियो कहना ज्यादा बेहतर होगा। दरअसल, यह पहले अच्छी कंटेंट की वीडियोज बनाती थीं, उससे अधिक फेम न मिलने के कारण इन्हांने भी अश्लील वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इनकी वीडियोज में इतनी अश्लीलता होती है कि आप दोस्तों से भी शेयर नहीं कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर जल्दी और बिना मेहनत के फेमस होने के लिए लड़कियां इस तरह का रास्ता अपना रही हैं। सोफिया अंसारी : सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने वाली पहली महिला हैं। जिन्होंने इस तरह की वीडियो को बनाना शुरू किया और काफी नाम कमाया। लोगों द्वारा जब उनके मिलियन फॉलोवर्स हुए तो वह भी उनके अपनाए हुए रास्ते पर चलने लगीं। क्योंकि सोफिया द्वारा अपनाया गया रास्ता बेहद सरल और आसान है। सोफिया पुरुषों को सेड्यूस करने के लिए तरह-तरह की वीडियोज बनाती हैं। सोफिया अंसारी के वर्तमान में मिलियन में फॉलोवर्स हैं जो दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD