सोनाक्षी सिन्हा ने जब से इंटर रीजनल मैरिज एक्ट के तहत जहीर इकबाल संग शादी की है तब से ही वे और उनका परिवार लगातार ट्रोलर्स का शिकार हो रहा था। अब लोकप्रिय मंचीय कवि कुमार विश्वास की एक अनावश्यक और विवादित टिप्पणी के बाद सिन्हा परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है
बॉलीवुड सुपर स्टार सोनाक्षी सिन्हा इसी सल 23 जून को जहीर इकबाल संग इंटर रिलीजन मैरिज एक्ट के तहत शादी कर हिंदुवादियों के निशाने पर आ गई। उन्हें और उनके परिवार को लगातार ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ ही रहा था कि मंचीय कवि और कभी आम आदमी पार्टी का नेता रहे कुमाार विश्वास ने एक व्यर्थ की टिप्पणी कर इस मामले को तूल दे डाला है। कुमार विश्वास उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक प्रोग्राम में शामिल हुए। यहां उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा और कहा, ‘अपने बच्चों को याद कराइए सीता जी के बहनों को, भगवान राम के भाइयों को। एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाए उनके लिए तालियां उठें। अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठा के ले जाए।’ गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम भी ‘रामायण’ है।
विश्वास के इस वक्तव्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी एक ओर जमकर आलोचना हो रही है और उनके इस बयान को सिन्हा के परिवार पर एक व्यंग्य की तरह देखा जा रहा है। आलोचकों का कहना है कि विश्वास के बयानों से पता चलता है कि वह सोनाक्षी की इंटर रिलीजन शादी की तरफ इशारा कर रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ लोग कुमार के पक्ष में सोशल मीडिया में कमेंट कर इस वीडियो को साझा कर रहे हैं। हालांकि कुमार विश्वास ने अपने इस वक्तव्य को लेकर सफाई दी है। कुमार ने कहा, ‘मैं जहां रहता हूं वहां हर घर का नाम ऐसा ही मिलता-जुलता है। इसे किसी व्यक्ति से जोड़ आप (कांग्रेस की ओर इशारा) लोग बहस न करें, ये आपके राजनीतिक हित और वोट बैंक को एड्रेस करता है। मैंने सामान्य तौर पर ये बात कही थी कि भारत की सामाजिक चेतना के खिलाफ घृणा पैदा करने की कोशिश हुई है।’
माफी मांगे कुमार विश्वास
इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने विश्वास के इस वक्तव्य की आलोचना कर मामले को राजनीतिक रंग दे डाला है। उन्होंने पूछा कि क्या वह किसी और की बेटी पर इस तरह की ‘अश्लील टिप्पणी करेंगे और वाहवाही बटोरेंगे।’ उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘ऐसा करके आप पहले ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आप किस हद तक गिर गए हैं।’ आपका कमेंट न केवल घटिया है, बल्कि महिलाओं के बारे में उनकी असली सोच को भी उजागर करता है। ‘क्या लड़की कोई सामान है जिसे कोई उठाकर ले जाएगा? कब तक आप जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?’, ‘आपके सर्टिफिकेट की न तो शत्रुघ्न सिन्हा को जरूरत है न ही उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी को, लेकिन अपने से 17 साल छोटी लड़की पर आपकी टिप्पणी आपकी छोट सोच को बेनकाब जरूर कर देती है। दो मिनट की सस्ती तालियां तो आपको जरूर मिलीं लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया। आपको गलती का एहसास करके एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफी मांगनी चाहिए।’
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब सिन्हा परिवार को ट्रोल किया जा रहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने 2019 में, ‘कौन बनेगा करोड़पति-11’ में भाग लिया था। उनसे पूछा गया कि ‘रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे’, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे पाईं थी।’ इस रामायण के प्रश्न को आधार बनाकर मुकेश खन्ना ने उनके पिता की परवरिश पर सवाल उठाया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि इसमें सोनाक्षी की गलती नहीं बल्कि उनके पिता की गलती है। उन्होंने अपने बच्चों को ‘रामायण’ के बारे में क्या सिखाया है? मुकेश खन्ना के इस बयान पर सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर खुला पत्र लिखकर उनकी परवरिश और परिवार के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने को लेकर उनकी कड़ी निंदा की थी। जिसके बाद खन्ना ने माफी मांगी थी।
सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद से लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर है। पहले अभिनेता मुकेश खन्ना ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाया था अब कुमार विश्वास ने उन पर टिप्पड़ी कर और बखेड़ा खड़ा कर दिया है। सोनाक्षी ने 23 जून 2024 में जहीर इकबाल से स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की। उस समय भी कहा गया था कि सिन्हा फैमिली सोनाक्षी और जहीर की शादी से खुश नहीं है। हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम अपनी बेटी की शादी का जश्न मनाते दिखे थे, लेकिन अभिनेत्री के जुड़वां भाई लव और कुश ने शादी समारोह में न जाकर अपनी नाराजगी जगजाहिर की थी। अब कुमार विश्वास की टिप्पणी से ये नव विवाहित जोड़ा फिर से सुर्खियों में है। हालांकि सोनाक्षी पहली अभिनेत्री नहीं है जिन्होंने इंटर रिलीजन मैरिज एक्ट के तहत शादी की और उन्हें ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा। इससे पहले भी
कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने इंटर रिलीजन मैरिज एक्ट के तहत शादी की है। इनमें सबसे पहला नाम है स्वरा भास्कर का जिन्हें खूब ट्रोल किया गया था।
स्वरा भास्कर
16 फरवरी 2023 को स्वरा ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी की। दंपति उसी साल 23 सितंबर को राबिया नाम की एक बेटी के माता- पिता बने। स्वरा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘तनु वेड्स मनु’ (2011), ‘रांझणा’ (2013), ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ (2014), ‘निल बटे सन्नाटा’ (2016) और ‘वीरे दी वेडिंग’ (2018) जैसी फिल्में की हैं।
अमरिता अरोड़ा
अमरिता और शकील ने ईसाई, मुस्लिम और पंजाबी रीति-रिवाज में शादी की थी।
अधूना
फरहान और अधूना को ‘दिल चाहता है’ की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि अब दोनों अलग हो गए हैं।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने शादी रचाई थी लेकिन हाल ही में उनका तलाक भी हो गया है।
शाहरुख खान
गौरी और शाहरुख खान बॉलीवुड की सुपर स्टार जोड़ी में से एक है। गौरी एक ब्राह्माण परिवार से ताल्लुक रखती हैं और दोनों ने साल 1991 में शादी की।
करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर में उम्र में काफी फर्क है, लेकिन दोनों बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में शामिल हैं। इन दोनों की शादी 2016 में हुई।
रत्ना पाठक
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक लोगों के आइडियल कपल्स में शुमार हैं। इन दोनों की मुलाकात 1975 में एक रिहर्सल के दौरान हुई थी और बाद में इन्होंने शादी रचा ली थी।
सीमा सचदेव
सोहेल खान और सीमा सचदेव ने पहले आर्य समाज के रीचुअल के मुताबिक शादी की थी। इसके बाद उन्होंने निकाह करने का फैसला किया। सीमा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।