सिंहावलोकन-2024/सिनेमा
बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 2024 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। इस चलते मेकर्स ने ‘लैला मजनू’, ‘तुम्बाड’, ‘करण अर्जुन’ समेत ढेरों पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करके खूब पैसे कमाए। बॉलीवुड की सबसे बड़ी सफल फिल्म हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ रही जिसने 597 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं साउथ की फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने 1308 करोड़ रुपए की कमाई कर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। बॉलीवुड में ‘स्त्री 2’ को छोड़कर, 2024 में कोई भी हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए के आंकड़े के करीब नहीं पहुंची। जबकि दर्शकों को इस बार ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’, ‘योद्धा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से बहुत उम्मीद थी। साउथ की फिल्मों में ‘कंगूवा’ से भी दर्शकों को आशा थी लेकिन वो भी उम्मीदों पर खरी न उतर पाई। साल 2024 में साउथ सिनेमा विवादों का गढ़ रहा है तो बॉलीवुड के कई अभिनेता किसी न किसी कारण से चर्चा में रहे
वर्ष 2024 साउथ से लेकर बॉलीवुड तक 1,476 फिल्में रिलीज हुईं। लेकिन दो फिल्मों को छोड़कर कोई भी फिल्म साल 2023 जैसा जलवा नहीं दिखा पाई। साल 2023 में फिल्मों की कुल कमाई 12,226 करोड़ थी। 2024 में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ और ‘स्त्री 2’ की कमाई निकाल दें, तो 2024 सूखा साल रहा है। इस साल कुल फिल्मों की नेट कमाई 9,607.21 करोड़ रुपए रही जिसमें से 2,000 करोड़ रुपए ‘पुष्पा-2’ और ‘स्त्री-2’ ने ही कमाए हैं बाकि के 7,607 करोड़ रुपए की कमाई साउथ और बॉलीवुड ने मिलकर की है। जिसमे हिंदी की 276 फिल्मों ने 4,000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और तेलुगु इंडस्ट्री ने 1,991 करोड़ कुल नेट डोमेस्टिक कलेक्शन किया हैं। साउथ की तीन अन्य फिल्म इंडस्ट्रीज और मराठी की कुल फिल्मों की कमाई 4,700 करोड़ के पार रही।
गत् वर्ष छोटे बजट की फिल्मों ने अच्छी कमाई की। जिसमें ‘मुंज्या’, ‘लापता लेडीज’, ‘हनुमैन’ जैसी फिल्मों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया तो वहीं बड़े बजट की फिल्में, जिनका प्रचार-प्रसार भी बहुत हुआ, दशकों की उमीदों पर खरा न उतर सकीं। इसमें चाहे फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ या ‘कंगूवा’ 350-400 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी लेकिन रिलीज के बाद अपने बजट का आधा भी नहीं कमा सकीं। बड़े बजट की फिल्मों में ‘भूल भुलैया 3’, ‘सिंघम अगेन’, ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में ओपनिंग तो अच्छी दी लेकिन दूसरे हफ्ते के बाद ये भी रेंगती नजर आईं। इन फिल्मों के बीच में ही एक फिल्म और रिलीज हुई जिसने साल 2024 में फिल्मों की कमाई में थोड़ी लाज बचाई यह फिल्म थी ‘पुष्पा-2’ जिसने मात्र 20 दिन में 1,700 करोड़ कमाकर 2023 की फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस चलते कहा जा रहा है कि 2024 अल्लू अर्जुन और श्रद्धा कपूर के नाम रहा। ‘पुष्पा-2’ तो अब भी थिएटर में कमाल दिखा रही है। लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये कहीं थोड़ा और जोर लगा दे, तो आमिर खान की ‘दंगल’ को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है।
पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का वर्ष
2024 में भारतीय सिनेमा में एक प्रयोग और हुआ। पुरानी फिल्मों को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। ऐसी फिल्मों की संख्या एक या दो नहीं, बल्कि ढ़ेर सारी फिल्मों में हैं और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस अपनी मूल रिलीज के वक्त की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। ‘लैला मजनू’ अपने जमाने की हिट फिल्म है। इस फिल्म को जब दोबारा री-रिलीज किया गया तो इसने 5 करोड़ 80 लाख की जबरदस्त कमाई की। ऐसी ही पुरानी फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से लेकर ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’ और ‘खोसला का घोसला’, ‘रॉकस्टार, करण अर्जुन’, ‘तुम्बाड’ जैसी कल्ट क्लासिक्स फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस 2024 में अच्छा कमाल किया। इसकी वजह ये भी हो सकती है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 2024 में ज्यादातर बड़े सितारों की फिल्में फ्लॉप रहीं या बड़ी फिल्में रिलीज ही कम हुईं। ऐसे में पुरानी सुपरहिट फिल्मों को या फिर उन फिल्मों को जिन्हें बाद में ज्यादा पसंद किया गया, उन्हें मेकर्स ने री-रिलीज कर मोटा मुनाफा कमाया।
चर्चा में रहे ये सितारे
तृप्ति डिमरी: तृप्ति डिमरी बॉलीवुड़ की उभरती अभिनेत्रियों में से एक है। 2024 में उनकी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। फिल्म ‘एनिमल’ के बोल्ड सीन से दर्शकों के दिलों में छाने वाली तृप्ति मुख्यतः अपने बोल्ड अवतार के कारण ही इस साल चर्चा में रहीं।’ उन्होंने विक्की कौशल, राजकुमार राव और अन्य कलाकारों के साथ कई बोल्ड सीन किए।
दीपिका पादुकोण: दीपिका पादुकोण भी 2024 में अपनी फिल्म ‘फाइटर’ और बेटी दुआ के जन्म को लेकर काफी चर्चा में रहीं।
ईशान खट्टर: हॉलीवुड सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ का हिस्सा रहे ईशान खट्टर ने भारत में 2024 में काफी चर्चा बटोरी।
शाहरुख खान: अभिनेता शाहरुख खान की गत वर्ष कोई फिल्म नहीं आई। वे लेकिन मेक्सिको 86 में शामिल होने के कारण 2024 में चर्चा में रहे।
शोभिता धुलिपाला: नागा चौतन्य और शोभिता धूलिपाला ने हाल ही में शादी की है। शोभिता अपने लुक्स और शादी के कारण 2024 में चर्चा में रही हैं।
शरवरी वाघ: शरवरी वाघ को गत वर्ष की सबसे चर्चित हॉरर फिल्म ‘मुंज्या’ में देखा गया। इस फिल्म में अपनी अदाकारी को लेकर वे काफी सुर्खियों में रहीं।
ऐश्वर्या राय बच्चन: ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाह को लेकर गत वर्ष खूब चर्चा में रहीं है।
सामंथा: सामंथा 2024 में पति नागा चैतन्य से तलाक और ओटीटी फिल्म ‘सिटाडेल हनी बनी’ में वरुण धवन के साथ काम को लेकर काफी चर्चा में रहीं।
धनुष और नयनतारा की जंग
साल 2024 में धनुष और नयनतारा का विवाद सुर्खियों में रहा है। धनुष ने फिल्म ‘नयनम राउडी धान’ फिल्म के एक क्लिप को लेकर आपत्ति जताई थी जिसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया। इस 3 सेकंड के क्लिप के लिए धनुष ने नयनतारा को अपने डॉक्युमेंट्री ‘नयनतारा बियान्ड द फेयरीटेल’ में यूज करने के लिए 10 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा था। इसके बाद नयनतारा ने एक ओपन लेटर में धनुष पर गुस्सा निकाला था और कहा था कि उन्होंने जानबूझकर क्लिप यूज करने की परमीशन नहीं दी। इस फिल्म का निर्माण धनुष ने किया था, जबकि नयनतारा लीड रोल में थीं और फिल्म का निर्देशन अभिनेत्री के पति विग्नेश शिवन ने किया था।
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी
चार दिसम्बर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि अभी मामला न्यायालय में विचाराधीन है। अल्लू अर्जुन जमानत पर रिहा हैं। इसके बाद अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर पथराव किया गया था और पीड़िता के परिवार को भारी मुआवजा देने की मांग की गई थी। जिसके बाद अल्लू अर्जुन और उनकी फिल्म यूनिट ने पीड़िता के परिवार को 2 करोड़ की सहायता राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की।
‘पुष्पा-2’ की तुलना जेसीबी से
17 नवंबर 2024 को ‘पुष्पा-2 द रूल’ के प्रमोशन के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना बिहार के पटना गए थे। इस प्रोग्राम में भारी भीड़ जुटी थी इस पर अभिनेता सिद्धार्थ ने तंज कसा कि भारत में भीड़ जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है। आप निर्माण के लिए एक जेसीबी ले आते हैं और भीड़ अपने आप इकट्ठा हो जाती है इसलिए बिहार में भीड़ जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है। भारत में बड़ी भीड़ जुटाने और गुणवत्ता के बीच कोई सम्बंध नहीं है। अगर ऐसा होता, तो सभी राजनीतिक दल जीत रहे होते। हमारे दिनों में ये भीड़ बिरयानी और क्वार्टर पैकेट (शराब) के लिए होती थी।
कोरियोग्राफर जानी मास्टर की गिरफ्तारी
साल 2024 में एक चौंकाने वाली गिरफ्तारी ‘स्त्री-2’ और साउथ फिल्मों के कोरियोग्राफर जानी मास्टर की रही। जानी मास्टर हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले कोरियोग्राफर हैं इनको एक नाबालिग लड़की के साथ छह साल तक बलात्कार करने के आरोप में पाक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, वह जमानत पर बाहर हैं।
तलाक से मचाई सनसनी
‘पोन्नियिन सेलवन’ एक्टर जयम रवि ने 2024 के जाते-जाते पत्नी आरती रवि से तलाक का ऐलान किया कर सनसनी फैला दी। जिसके बाद उनकी पत्नी हैरान हो गई उनकी पत्नी ने दावा किया कि तलाक का फैसला पूरी तरह से एकतरफा है। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आरती ने यह भी कहा कि तलाक के बारे में बताने से पहले जयम रवि ने उनसे पूछा तक नहीं। वह इसे लेकर बेहद दुखी हैं और हैरान भी हैं। मालूम हो की आरती और जयम रवि की शादी 4 जून 2009 को हुई थी और 15 साल बाद एक्टर ने रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया।
विलेन के रूप में छाए ये बॉलीवुड स्टार
जैकी श्रॉफ: जैकी श्रॉफ को 2024 में रिलीज फिल्म ‘बेबी जान’ में विलेन के रूप में देखा गया है। दर्शक वरुण धवन से ज्यादा जैकी के रोल की चर्चा कर रहे हैं।
बॉबी देओल: बॉबी देओल ने फिल्म ‘एनिमल’ में विलेन के रूप में जो भूमिका निभाई थी उसकी खूब चर्चा हुई थी। ठीक उसी तरह उन्होंने फिल्म ‘कंगुवा’ में विलेन का रोल निभाया है, जिसकी चर्चा खूब जोरों पर रही।
सैफ अली खान: सैफ अली खान ने फिल्म ‘देवरा’ में विलेन का रोल निभाया इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ के सुपर स्टार जूनियर एन टी आर थे। सैफ को इस फिल्म में विलेन के रूप में खूब पसंद किया गया।
अर्जुन कपूर: लीड रोल में अर्जुन कपूर की कभी चर्चा नहीं की गई लेकिन विलेन के रूप में उनकी खूब चर्चा हुई। अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘सिंगम अगेन’ में रावण का रोल निभाया है इसमें वो खतरनाक और खूंखार रोल में नजर आ रहे हैं।
इन सितारों ने कहा अलविदा
सुहानी भटनागर: ‘दंगल’ फिल्म में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर फरवरी 2024 में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। वह महज 19 वर्ष की थीं और काफी समय से दुर्लभ बीमारी से जूझ रही थीं।
ऋतुराज सिंह: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन 2024 में हो गया। ऋतुराज सिंह ने ‘यारियां-2’, ‘सत्यमेव जयते-2’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘इंडियन पुलिस फोर्स’, ‘मेड इन हेवन’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का दम दिखाकर लाखों फैंस का दिल जीता था।
पंकज उधास: 26 फरवरी 2024 को मशहूर सिंगर पंकज उधास ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
विकास सेठी: बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके विकास सेठी के निधन की खबर ने भी फैंस को चौंका दिया था। विकास सेठी ने करीना कपूर- ऋतिक रोशन स्टार ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों और ‘सास भी कभी बहू थी’ जैसे सीरियल्स में काम किया था।
अतुल परचुरे: हास्य कलाकार अतुल परचुरे का निधन अक्टूबर 2024 में हुआ। अतुल परचुरे ने ‘बिल्लू’, ‘पार्टनर, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’, ‘कलयुग’ जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाया था।
आशा शर्मा: आशा शर्मा ने भी साल 2024 में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें ‘आदिपुरुष’, ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ जैसी फिल्मों में शानदार अभियान से अच्छी पहचान मिली थी।