सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सतीश कौशिक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को एक तगड़ा झटका लगा है, यह बॉलीवुड के सितारों मेसे एक थे जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को न जाने कितनी खूबसूरत यादें दी हैं। इनके द्वारा बोले गए अनगिनत डॉयलोग फेमस हुए हैं जिन्हे लोग आज भी अपनी ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव में न केवल इस्तेमाल करते हैं बल्कि महसूस भी करते हैं। इन्हे न केवल जनता बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों द्वारा भी बेहद प्यार मिला है। यही कारण है कि लोग फोटो और वीडियो शेयर कर इन्हे याद कर रहे हैं। कल यानी गुरुवार को एक्टर का अंतिम संस्कार हुआ। अपने चहेते दोस्त और एक दिलदार शख्स को अंतिम विदाई दी। वहीं अब अंतिम संस्कार के बाद एक्टर की बेटी वंशिका ने अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सतीश कौशिक की 11 साल की बेटी वंशिका ने अपने दिवंगत पिता को याद किया करते हुए इनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने पिता को गले लगाए दिख रही हैं। दोनों कैमरे को देख पोज दे रहे हैं। इस फोटो में दोनों के बीच बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। वंशिका ने केवल एक हार्ट एमोजी के साथ फोटो शेयर किया है। वंशिका के पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट कर उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने को कह रहे हैं।
सतीश कौशिक की बेटी वंशिका अपने पिता के बहुत क्लोज थीं। वे अक्सर अपने पिता के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती थीं। वंशिका अपने पिता की तरह मल्टी टैलेंटेड हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वे एक्टिंग में भी माहिर हैं। वंशिका अपने इंस्टाग्राम रील्स में आए दिन अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाती रहती हैं। सतीश कौशिक और उनकी पत्नी शशि काफी मिन्नतों के बाद वंशिका के माता-पिता बने थे। एक्टर के एक बेटे का निधन महज 2 साल की उम्र में हो गया था, जिसके 16 साल बाद उनके घर में बेटी का जन्म हुआ।