[gtranslate]
entertainment

सलमान खान का नया गाना ‘तेरे बिन’ होगा जल्द रिलीज, वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी

सलमान खान का नया गाना 'तेरे बिन' होगा जल्द रिलीज, वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी

भाईजान यानी सलमान खान एक बार फिर फैन्स को नया तोहफा देने वाले हैं। दरअसल, सलमान खान का जल्द ही नया गाना ‘तेरे बिना’ रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके दी थी। अब एक बार फिर सलमान खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में एक्टर लॉकडाउन में अपने प्लान बता रहे हैं।

वीडियो में सलमान खान से जब पूछा जाता है कि कोरोना संकट के दौर में वह खुद को कैसे सकारात्मक रख रहे हैं। इस पर एक्टर कहते हैं, “कभी-कभी मैं खुद बौखला जाता हूं और पगला जाता हूं लेकिन बाद में कंट्रोल में आ जाता हूं। मैं जिंदगी में काफी भाग्यशाली हूं कि जब मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा था, तो भी मैंने काम करना नहीं चाहती।”

इंटरव्यू के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि सोशल मीडिया को लेकर कुछ प्लान हैं आगे? तो इस पर एक्टर कहते हैं, “हां थोड़ा ज्यादा एक्टिव हो गया हूं। काफी समय से ये दिमाग में चल रहा था कि खुद का यूट्यूब चैनल हो, जो ‘प्यार करोना’ से शुरू हो गया है।”

सलमान ने लोगों की मदद करने को लेकर भी कई बातें कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि फूड ट्रक के जरिए उन्होंने लोगों की मदद की। साथ ही उनके पनवेल वाले फॉर्म हाउस के पास के गांव में रह रहे लोगों की मदद भी की।

इंटरव्यू के दौरान जब पूछा जाता है कि आप यहां और क्या-क्या करना चाहते हैं तो इस पर एक्टर कहते हैं, “तो ये दो गाने तो हो गए, अब देखेंगे, जल्दी खत्म हो जाता है तो घर चले जाएंगे। नहीं होता है तो कुछ ना कुछ यहां पर करना ही पड़ेगा। मैंने काम करना शुरू किया जब मैं 15 साल का था और यह सबसे लंबा दौर रहा है, जब मैंने कुछ नहीं किया। बस मैं खुद को ग्रो करना चाह रहा हूं, थोड़ा सा काम करना चाह रहा हूं। परिवार के साथ वक्त बिताना चाह रहा था।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD