सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वो पूरी तरह से मिट्टी में सने नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अपने फॉर्महाउस में खेती कर रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है जिससे उनकी खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “सभी किसानों के लिए सम्मान।”
फॉर्म हाउस में जब से वो रह रहे हैं तब से कुछ न कुछ सोशल मीडिया में शेयर करते ही रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पहाड़ों की हरी-भरी वादियों में झरने के पास टहलते नज़र आए थे। वहीं एक तस्वीर भी सामने आई थी जहां वो लहराती फसल के बीचोबीच खड़े दिखें। इस तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा था, “दाने दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम.. जय जवान! जय किसान!”
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने भी उनका एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो मॉनसून एन्जॉय करते नज़र आ रहे थे। शेरा ने सलमान का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लीजेंड को फॉलो करते हुए। मेरे मालिक।” इसमें सलमान झील के पास या नदी के किनारे प्रकृति की खूबसूरती को एन्जॉय कर रहे हैं।
सलमान खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म ‘राधे’ आने वाली है। यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण रिलीज नहीं हो पाई। इस फ़िल्म में दिशा पटानी रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी हैं।