[gtranslate]
entertainment

ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया, तनाव में दिलीप कुमार ने फाड़ ली थी अपनी शर्ट

ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया, तनाव में दिलीप कुमार ने फाड़ ली थी अपनी शर्ट

अक्सर बॉलीवुड में सुपरस्टार एक्टर्स को भी डिप्रेशन और तनाव का सामना करना पड़ता है। स्वर्गीय एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया था कि वे एक दौर में काफी डिप्रेस हो गए थे। उन्होंने इस बात के बारे में भी बताया था कि मशहूर एक्टर दिलीप कुमार ने भी तनाव में अपनी शर्ट फाड़ ली थी।

ऋषि ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा, “साल 1980 में मेरी फिल्म ‘कर्ज’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म का म्यूजिक शानदार था, स्टोरी लाइन अच्छी थी और मैं पहली बार एनएसडी में शानदार एक्टर रहे सुभाष घई के साथ काम कर रहा था। मुझे इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन इस फिल्म के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई फिल्म कुर्बानी ने धीरे-धीरे हमारी फिल्म को पछाड़ना शुरुकर दिया था।”

उन्होंने आगे लिखा, “इन फिल्मों के कास्ट और क्रू मेरा इंतजार करते रह जाते थे। हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों को मेरा इंतजार करना पड़ता। लेकिन मैं कुछ समय बाद बेहतर हो गया था और सेट पर आने लगा था। मुझे कुछ समय बाद अमिताभ ने भी बताया था कि एक फिल्म के दौरान वे भी ऐसे ही दौर से गुजरे थे।”

उन्होंने लिखा, “कुर्बानी का शानदार म्यूजिक, सिनेमाटोग्राफी, जीनत अमान, विनोद खना और फिरोज खान का डैशिंग अंदाज हमारी फिल्म पर भारी पड़ा। हमारी फिल्म भी चली लेकिन उतनी नहीं जितनी हमें उम्मीद थी। उस दौर में मुझे लगता था कि कर्ज मेरे करियर को नई ऊंचाई देगी। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो मैं डिप्रेशन में चला गया था और मेरा आत्मविश्वास खत्म हो चुका था और मैं कैमरा फेस करने की हालत में नहीं था। मेरी वजह से तीन-चार फिल्में अटक गई थीं।”

ऋषि ने आगे लिखा, “मेरे पिता राज कपूर ने भी कहा था कि साल 1966 में फिल्म ‘दिल दिया दर्द लिया’ के दौरान दिलीप कुमार ने भी ऐसे ही ट्रामा और डिप्रेशन के चलते सेट पर अपनी शर्ट फाड़ ली थी। मुझे कभी नहीं एहसास हुआ था कि एक्टर्स को भी डिप्रेशन हो सकता है जब तक मैं खुद ऐसी परिस्थितियों से नहीं गुजरा था।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD